ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए पूर्व मंत्री ने दान किए 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए

पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अपनी मां के नाम से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख, 11 हजार 111 की राशि दान दी है.

Former Minister Sanjay Pathak
पूर्व मंत्री संजय पाठक
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:56 PM IST

कटनी। राम मंदिर के लिए चल रहे निधी समर्पण में लगातार देश में लोग अपने समर्पण के साथ रामकाज में जुटे हैं. मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा समर्पण (दान) विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अपनी मां निर्मला पाठक की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख, 11 हजार 111 रुपये रूपए दान दिए हैं.

पूर्व मंत्री संजय पाठक

प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा दान

प्रदेश में अब तक समर्पण की ये राशि सर्वाधिक है. बुधवार को शहर के निर्मल सत्य गार्डन में समर्पण निधि कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने अपनी माताजी निर्मला पाठक की तरफ से ये समर्पण की घोषणा की.

'तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा'

विधायक संजय पाठक ने अपने पिता सत्येंद्र पाठक को याद करते हुए कहा कि 'पूज्य पिता के आशीर्वाद से ही मैं इस महान रामकाज में छोटा सा समर्पण दे पाया. ये मेरा सौभाग्य है. जगत के पालनहार के लिए तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा. इसी को चरितार्थ करते सभी को यथाशक्ति व श्रद्धा के अनुसार अपना समर्पण देना चाहिए.'

'सेतु बंधन में नन्हीं गिलहरी सा योगदान'

पूर्व मंत्री ने कहा कि ये ना तो को चंदा का रूप है, ना ही दान का स्वरूप. ये हम और हमारी सदियों से राम मंदिर के लिए संघर्षरत पीढ़ियों पूज्यनीय रामभक्तों के लिए समर्पण है. दुनिया मे सर्वाधिक भव्य राम मंदिर के निर्माण में इसका उपयोग ठीक वैसा ही है, जैसा सेतु बंधन में नन्हीं गिलहरी का योगदान था. कल निधी समर्पण कार्यक्रम निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई रामभक्तों में अपना समर्पण देते हुए इसे अपना सौभाग्य बताया.

जिले के उद्योगपतियों व व्यवसायियों ने 3 करोड़ रूपए से ज्यादा का दान दिया है. इनमें विधायक संजय पाठक ने 1 करोड़ 11लाख, 111, नितिन शर्मा ने 51 लाख, संदीप ने 51 लाख, अरुण गोयल 11 लाख, पप्पू अग्रवाल 11 लाख, पीडी अवस्थी 5 लाख 51 हजार,सुरेश गुप्ता 5 लाख,पवन मित्तल 5 लाख, संडरशन कंपनी 5 लाख,चन्द्रा जी वोरा एण्ड कंपनी 5 लाख.

'मुसलमानों ने भी दिया दान'

राम मंदिर निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोग दान कर रहे हैं. कैमोर के नवाब खान ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख,नाजिम खान ने 1 लाख 11 हजार की राशि दान की है. इसके अलावा और भी कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी श्रद्धा के हिसाब से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी.

कटनी। राम मंदिर के लिए चल रहे निधी समर्पण में लगातार देश में लोग अपने समर्पण के साथ रामकाज में जुटे हैं. मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा समर्पण (दान) विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अपनी मां निर्मला पाठक की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख, 11 हजार 111 रुपये रूपए दान दिए हैं.

पूर्व मंत्री संजय पाठक

प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा दान

प्रदेश में अब तक समर्पण की ये राशि सर्वाधिक है. बुधवार को शहर के निर्मल सत्य गार्डन में समर्पण निधि कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने अपनी माताजी निर्मला पाठक की तरफ से ये समर्पण की घोषणा की.

'तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा'

विधायक संजय पाठक ने अपने पिता सत्येंद्र पाठक को याद करते हुए कहा कि 'पूज्य पिता के आशीर्वाद से ही मैं इस महान रामकाज में छोटा सा समर्पण दे पाया. ये मेरा सौभाग्य है. जगत के पालनहार के लिए तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा. इसी को चरितार्थ करते सभी को यथाशक्ति व श्रद्धा के अनुसार अपना समर्पण देना चाहिए.'

'सेतु बंधन में नन्हीं गिलहरी सा योगदान'

पूर्व मंत्री ने कहा कि ये ना तो को चंदा का रूप है, ना ही दान का स्वरूप. ये हम और हमारी सदियों से राम मंदिर के लिए संघर्षरत पीढ़ियों पूज्यनीय रामभक्तों के लिए समर्पण है. दुनिया मे सर्वाधिक भव्य राम मंदिर के निर्माण में इसका उपयोग ठीक वैसा ही है, जैसा सेतु बंधन में नन्हीं गिलहरी का योगदान था. कल निधी समर्पण कार्यक्रम निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई रामभक्तों में अपना समर्पण देते हुए इसे अपना सौभाग्य बताया.

जिले के उद्योगपतियों व व्यवसायियों ने 3 करोड़ रूपए से ज्यादा का दान दिया है. इनमें विधायक संजय पाठक ने 1 करोड़ 11लाख, 111, नितिन शर्मा ने 51 लाख, संदीप ने 51 लाख, अरुण गोयल 11 लाख, पप्पू अग्रवाल 11 लाख, पीडी अवस्थी 5 लाख 51 हजार,सुरेश गुप्ता 5 लाख,पवन मित्तल 5 लाख, संडरशन कंपनी 5 लाख,चन्द्रा जी वोरा एण्ड कंपनी 5 लाख.

'मुसलमानों ने भी दिया दान'

राम मंदिर निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोग दान कर रहे हैं. कैमोर के नवाब खान ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख,नाजिम खान ने 1 लाख 11 हजार की राशि दान की है. इसके अलावा और भी कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी श्रद्धा के हिसाब से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.