कटनी। पूर्वमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के कूटरचित लेटर पैड व फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पाठक के कार्यालय में पदस्थ अर्जुन तिवारी की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात ने विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक का कूटरचित लेटर पैड व फर्जी हस्ताक्षर कर कटनी पोस्ट मास्टर पंकज निगम व डाक अधीक्षक जबलपुर की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजी है, जिसमें कटनी पोस्ट मास्टर पंकज निगम व डाक अधीक्षक जबलपुर को हटाने की मांग की गई है.
कूट रचित लेटर पैड व फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत प्रधानमंत्री को भेजने की जानकारी लगने के बाद विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के कार्यालय में पदस्थ अर्जुन तिवारी ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध कूट रचना व धोखाधड़ी का मामला धारा 420, 468 के तहत दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक मामले की विवेचना करते हुए आरोपी के संबंध में सुराग लगाए जा रहे हैं.