कटनी। जिले के बड़वारा इलाके में लॉकडाउन के दौरान पैसे की उम्मीद में भारी संख्या में किसान रोजाना मर्यादिय बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन किसानों को पैसा लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते अब बैंकों में नगद करेंसी पर भी कमी देखने को मिल रही है. इसका प्रभाव किसानों के उपर भी देखने को मिल रहा है, लॉकडाउन के दौरान सरकार ने किसानों के हित में समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदने का बड़ा फैसला लिया था. जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में खरीदी केंद्र संचालित किए गए थे, वहीं कटनी के बड़वारा में भी खरीदी केंद्रों से किसानों से गेंहू खरीदा गया था, लेकिन अब किसानों को पैसा लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बड़वारा मर्यादिय बैंक में पैसा लेने आये किसान रामकिशोर पटेल ने बताया कि पिछले दो महीने से लॉकडाउन के चलते काफी मुश्किल से घर का खर्च चल रहा था. वहीं खेती ही एक मात्र आय का जरिया है, काफी दिक्कतों के बाद किसान अनाज बेच पाए हैं और अब बैंक में पैसे आने का इंतजार कर रहे हैं.
बैंक प्रबंधक राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि कई बैंकों में लॉकडाउन के चलते करेंसी में कमी हो गई है, जिसके कारण बैंक में डिमांड के आधार पर करेंसी नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि किसानों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.