कटनी। बिगड़ी यातायात को सुधारने को लेकर जिला प्रशासन ने ऑटो स्टैंडों को अलग करने के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने चालकों को अलग से ऑटो स्टैंड की जगह दी है, लेकिन वह जगह चालकों को नागवार गुजरी. लिहाजा सभी ऑटो चालकों ने इकठ्ठे होकर हड़ताल की चेतावनी दे दी.
मीटिंग के दौरान ऑटो संघ के अध्यक्ष ने कहा कि गलत तरीके से पुलिस प्रशासन ने ऑटो स्टैंड को खत्म कर ऑटो चालकों के रोजगार पर डाका डालने जैसा काम किया है. जिसको लेकर मंगलवार को ऑटो चालकों से चर्चा हुई और निर्णय लिया है कि अगर शहर के 5 जगहों पर ऑटो स्टैंड नहीं देते हैं. तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ऑटो चालकों ने निर्णय लेते हुए कोतवाली थाना के पास, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, कैम्प तिराहा, चाका बाईपास सहित बस स्टैंड की मांग की है. साथ ही ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है, अगर जल्द इन स्थानों पर जगह नहीं देते तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.