कटनी। जनता एक्सप्रेस में सीट को लेकर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है. ट्रेन में सफर कर रहीं कांग्रेस की जिला महिला उपाध्यक्ष मुमताज बानो और यात्रियों के बीच विवाद और मारपीट की बात सामने आई है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनता एक्सप्रेस से मुमताज बानो सतना से कटनी आ रहीं थीं. एस 9 कोच में बैठे अनवर के साथ बैठ गईं कोच में कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे. विवाद करने से मना करने पर युवकों का कांग्रेस नेत्री से विवाद हो गया और मारपीट हो गई. इसकी शिकायत यात्रियों ने ऑनलाइन रेलवे कंट्रोल और जीआरपी, आरपीएफ को दी. मुमताज ने भी जुकेही पुलिस को फोन से शिकायत दर्ज कराई, ट्रेन के कटनी पहुंचने पर जीआरपी और टीसी भी मौके पर पहुंचे.
सूचना मिलते ही परिजन कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां जीआरपी ने स्टेशन पर यात्रियों की शिकायत पर कांग्रेसी उपाध्यक्ष से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग की, यहां पर दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ.
कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि इस दौरान जीआरपी महिला पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ वैधानिक रूप से कार्रवाई की जाएगी.