कटनी। ढीमरखेड़ा थाना के टीआई एनके पांडेय का सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि टीआई फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उसे धमका रहा है. टीआई साफ धमकी दे रहे हैं कि इतने मामले लगा दिए जाएंगे कि सरकार निपट जाएगी. वे कह रहे हैं कि पूरे हरिजन आदिवासी आए थे. आदिवासियों की सुनवाई पहले होगी. उपचुनाव हैं अभी. बात समझ जाओ नहीं तो एक मिनट के अंदर निपट जाएगी सरकार, तुम हमको अभी नहीं जानते. अगर गुप्ता में ताकत है तो आकर कब्जा कर लें, इतना पिटवाएंगे की वह भूल जाएगा. 500 आदमी आ गए थे डंडा-फरसा लेकर फर्जी खेती बाड़ी में. हमारे पास जमीन के पुराने रिकार्ड आ जाएं, वह जमीन गौठान और शासकीय है. गर्ग पटवारी, तहसीलदार और SDM ने मिलकर लाखों रुपए लेकर दूसरों के नाम पर पलटाकर दिल्ली वालों को दे दी. हमको न सिखाओ. प्रधानमंत्री के टच में है तो कोई दिक्कत नहीं, हम तो कहते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति के टच में रहें. जानकारी के मुताबिक तिलमन गांव में संचालित सुनीता गुप्ता के फार्महाउस का काम देख रहे प्रभात पांडेय के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो है. जहां के कर्मचारी श्रीकांत बड़गैया के साथ 8 जुलाई को गांव के 12 लोगों ने मारपीट कर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इसकी शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में की गई थी लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से भी की गई है.
टीआई ने कहा कि नहीं हम कटनी में बैठकर बात करेंगे. वहीं आलम और सेठ को बुलाओ. आदिवासी समुदाय के लोगों को थाने में बुला लेंगे. केस, कोर्ट-कचहरी से कोई मतलब नहीं रहता. आप हमारे हैं हमारा साथ देंगे, आप जब धमकी देंगे तो दिमाग सही हो जाएगा. ज्यादा खुरापाती तत्व हैं, उनको हिसाब से देंखेंगे. आलम और गुप्ता जानें, तुम्हारा फायदा हो जाए वह देखेंगे. बीच में मैडम को मत डाला करो. तुम पोलायटी बात करो तो तुम्हारा भी फायदा हो, यहां भी फायदा हो. वह तो कहती है कि सोनिया गांधी के बाजू में जाकर बैठती हैं. कहती हैं सोनिया गांधी के हर दो दिन में फोन आते हैं. कोर्ट कचहरी में नहीं जाना, अपने को अपना फायदा देखना है. जैसे-तैसे मामले को निपटाना है.
निराधार हैं आरोप
इस मामले में जब टीआई से बात हुई तो वे बोले कि आरोप निराधार हैं. मामले में जांच जारी है. बैठकर समस्या समाधान कराने की बात हुई है. धमकी नहीं दी गई. जमीन के दस्तावेज मंगाए गए हैं, जांच जारी है.
नोट: ETV भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.