कटनी। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में जबलपुर मार्ग पर पीरबाबा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से 40 फीट नीचे पानी में गिर गई. गनीमत रही कि कार सवारों की जान बच गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई है. पुलिस स्पष्ट तौर पर नहीं बता रही है कि गाड़ी में कौन था.
कार पर लिखा है भारत सरकार
हादसे के वक्त कार में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार गाड़ी जबलपुर से कटनी की ओर आ रही थी. जिसमें भारत सरकार लिखा हुआ था. नदी में डूबी बुलेरो को क्रेन की मदद से निकाला गया है.घटना मंगलवार की देर रात पीरबाबा के पास की बताई जा रही है. माधवनगर पुलिस ने कार को बाहर निकलवाया है.
जिला पंचायत सदस्य ने उठाए सवाल
जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान का आरोप है कि बार-बार पुल के चौड़ीकरण की मांग की जा रही है. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. दिन में घटना स्थल पहुंचे एके खान ने पुलिस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस को हादसे की जानकारी लगने बाद भी वक्त पर कार को नदी से बाहर नहीं निकाला गया. कार में सवार हो सकते थे.
ड्रंक एंड ड्राइव का एंगल भी
हादसे को लेकर भी ये भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर समेत कार सवार सभी नशे में धुत थे. कार की स्पीड ज्यादा थी. अचानक से संकरा पुल सामने आ गया. जिससे ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और कार सीधे नदी में जा गिरी.