कटनी। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, कुठला थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में फैले अतिक्रमण को लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी, जिसके बाद सोमवार को 4 सौ वर्ग फीट अतिक्रमण पर निगम प्रशासन का बुल्डोजर चला है, मामले में निगम पहले भी 8 बार नोटिस जारी कर चुका था, लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी.
कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित निगम प्रशासन का अमला मौजूद रहा. राकेश शर्मा ने बताया कि अब कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार गुल्लू कंपनियों से 9 लाख की रिकवरी की जाएगी, इसके लिए भी नोटिस जारी कर दिया गया है इसके अलावा राजेश अकेला से भी जमीन का किराया वसूल किया जाएगा.
अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत ढाई करोड़ से अधिक से अधिक बताई जा रही है. उक्त जमीन पर पिछले आठ साल से ठेकेदार गुल्लू खम्परिया का कब्जा था. इससे पहले भी 5 फरवरी को निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी.