कटनी। जबलपुर के पनागर में चल रही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्री रामकथा सुनने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कटनी जिले का एक नाम मनोहर पटेल है जो लगभग डेढ़ साल की बच्ची को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कराने पहुंचे हुए थे. जहां लाखों की भीड़ और उमस भरी गर्मी के बीच उनकी मासूम बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले इसी साल फरवरी में बागेश्वर धाम में राजस्थान से आई 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. बच्ची को मिर्गी के दौरे आते थे जिसके इलाज के लिए परिजन बागेश्वर धाम पहुंचे थे.
सही नहीं रहती थी बच्ची की तबियत: मनोहर पटेल कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के बांध गांव के रहने वाले हैं जो अपनी डेढ़ साल की बच्ची की बार-बार बिगड़ती तबीयत से परेशान होकर बागेश्वर धाम में एक अर्जी भी लगाए थे कि बच्ची ठीक हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मनोहर एक बार फिर बागेश्वर धाम जाने वाले थे लेकिन उन्हें पता चला कि पड़ोसी जिले जबलपुर के पनागर में बाबा धीरेंद्र शास्त्री श्रीरामकथा करने पहुंचे हुए हैं तो वो अपनी पत्नी और मासूम बच्ची के साथ वहां पहुंच गए.
Must Read: बागेश्वर धाम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
नहीं की कोई शिकायत: मृतक बच्ची के पिता मनोहर पटेल ने बताया कि वहां मौजूद भीड़ और गर्मी से उमस होने लगी, जिससे बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. बच्ची की हालत गंभीर होता देख तुरंत हॉस्पिटल ले गए. मनोहर ने बताया की बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई थी. डॉक्टर ने जब पोस्टमार्टम की बात कही तो माता-पिता ने तुरंत मना करते हुए मासूम बच्ची के शव को अपने साथ घर ले गए. पुलिस ने बताया की पूरे मामले पर कोई शिकायत नहीं मिली यदि आती है तो जांच कराई जाएगी.