कटनी। शिवपुरी में तीन दिन पहले दो मासूम बच्चों की हत्या के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा कि जैसे तीन तलाक मामले में नया कानून पारित किए हैं, वैसे ही जातिवाद खत्म करने का कानून पारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर घर में शौचालय होता तो दोनों मासूम बच्चे खुले में शौच करने नहीं जाते और उनकी हत्या नहीं होती. इसके लिए प्रदेश सरकार दोषी है. इसलिए एक करोड़ रुपए का मुआजवा दिया जाए.
यूनियन ने मांग की है आरोपियों ने जिस तरह से मासूमों की निर्मम हत्या की है, उसके लिए उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए. यूनियन ने मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.