कटनी। जिले में स्वास्थ विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद वार्ड के बाहर जमीन पर लिटा दिया गया. एक ओर जहां सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के वादे कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है.
वार्ड के बाहर जमीन पर लिटाया गया
जिला अस्पताल में महिलाओं के ऑपरेशन के बाद वार्ड के एक बेड में दो महिलाओं को लेटाया जा रहा है. साथ ही 15 से 20 महिलाओं को वार्ड के बाहर जमीन पर लिटा दिया गया है. डॉक्टरों ने सफाई देते हुए बताया कि 50 महिलाओं का ऑपरेशन होने का टारगेट था, लेकिन अभी तक 25 से 30 महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है.
बिस्तरों की कमी का रोना
वहीं महिलाओं को नीचे लिटा देने के सवाल पर डॉक्टर बोले की जिला चिकित्सालय में बिस्तरों की कमी के चलते उन्हें नीचे लिटाया गया है. बता दें कि ये कटनी जिले का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है.
स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन स्पष्ट है कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को बिस्तर पर रखा जाए, जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके, वहीं मरीजों को जमीन पर लिटाए जाने से संक्रमण के खतरे 10 गुना अधिक बढ़ जाते हैं. इसके बावजूद अस्पताल की लारवाही थमने का नाम नहीं ले रही है.