कटनी। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. जिसके चलते पुलिस ने नगर निगम और समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों ने कोरोना फाइटर्स का फूल मालाओं से स्वागत किया. वहीं पुलिस ने पूरा भरोसा दिलाया है कि तीसरे लॉकडाउन के दौरान भी किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
पुलिस कप्तान ने भी इस फ्लैक मार्च को सकरात्मक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इससे अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ करोना युद्ध लड़ रहे लोगों का मनोबल बढ़ता है. साथ ही जनता का भरोसा भी मिलता है. उन्होंने भरोसा जताया है कि तीसरे डाउनलोड में भी जनता उतना ही सहयोग करेगी, जितना पिछले दो लॉकडाउन के दौरान किया है. जिससे कोरोना वायरस से जिले और प्रदेश को मुक्त किया जा सके.
वहीं जिले में आर्थिक गतिविधियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. जिसके चलते जिले को अभी भी ग्रीन जोन में रखा गया है. ऐसे में जिले में तमाम सुविधाएं बहाल करने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई है. जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके.