कटनी। बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ एडीजे और उनके बेटे की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत के मामले ने नया मोड़ आ गया है. एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई थी. एडीजे त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने एक महिला को पिता और भाई की मौत का जिम्मेदार बताते हुए साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया है.
आशीष राज का कहना है कि संध्या सिंह नामक महिला ने पापा को आटा दिया था जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी और जिससे पापा और भैया की मौत हो गई. बता दें कि नागपुर में रविवार को एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की मौत के बाद उनके शव को कटनी जिले में स्थित उनके गृह ग्राम डिठवारा लाया गया था. जहां सोमवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया है. एक साथ पिता पुत्र की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.