ETV Bharat / state

भोपाल में पढ़ाई कर रहे कटनी के एक छात्र का अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण - kidnapped by unknown miscreants

कटनी का एक छात्र भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जहां भोपाल में उसका अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात बदमाश युवक को भोपाल से दिन दहाड़े अगवा कर ले गए थे. हालांकि छात्र बदमाशों की गिरफ्त से भाग निकला और उसने पुलिस में पहुंचकर मामले की सूचना दी. जहां पुलिस ने उस छात्र के घर कटनी भेज दिया.

अपहरण
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:55 PM IST

कटनी। भोपाल में पढ़ने वाले कटनी के एक छात्र का एलएन सिटी कॉलेज के पास से अपहरण कर लिया गया था. हालांकि मौका देखकर छात्र भागकर पुलिस के पास पहुंचा और घटना की सूचना दी. जहां पुलिस ने छात्र को सुरक्षित उसके घर कटनी भेज दिया.

छात्र का अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण

छात्र ऋतिक डहरवाल ने बताया कि भोपाल के इंद्रपुरी चौराहे के पास अज्ञात ओमनी वैन गाड़ी आई. जिसमें बैठे अज्ञात लोग उससे रास्ता पूछने लगे, जब वह रास्ता बताने के लिये गया तभी उसे कुछ सुंघाकर गाड़ी के अंदर कर लिया. बाद में जब वह होश में आया तो गाड़ी के अंदर कोई नहीं था. मौका देखकर वह गाड़ी का कांच तोड़ा भाग निकला. एक राहगीर की मदद से उसने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस छात्र को कटनी कोतवाली थाने लेकर आयी. जहां से छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कटनी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रितिक डहरवाल नाम का एक बालक आया था, जो बालाघाट के रामपाली क्षेत्र का रहने वाला है. वह नशे की हालत में दिख रहा था इसलिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. अब उसकी हालत ठीक है. उसे परिवारवालों को सौंप दिया गया है.

कटनी। भोपाल में पढ़ने वाले कटनी के एक छात्र का एलएन सिटी कॉलेज के पास से अपहरण कर लिया गया था. हालांकि मौका देखकर छात्र भागकर पुलिस के पास पहुंचा और घटना की सूचना दी. जहां पुलिस ने छात्र को सुरक्षित उसके घर कटनी भेज दिया.

छात्र का अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण

छात्र ऋतिक डहरवाल ने बताया कि भोपाल के इंद्रपुरी चौराहे के पास अज्ञात ओमनी वैन गाड़ी आई. जिसमें बैठे अज्ञात लोग उससे रास्ता पूछने लगे, जब वह रास्ता बताने के लिये गया तभी उसे कुछ सुंघाकर गाड़ी के अंदर कर लिया. बाद में जब वह होश में आया तो गाड़ी के अंदर कोई नहीं था. मौका देखकर वह गाड़ी का कांच तोड़ा भाग निकला. एक राहगीर की मदद से उसने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस छात्र को कटनी कोतवाली थाने लेकर आयी. जहां से छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कटनी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रितिक डहरवाल नाम का एक बालक आया था, जो बालाघाट के रामपाली क्षेत्र का रहने वाला है. वह नशे की हालत में दिख रहा था इसलिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. अब उसकी हालत ठीक है. उसे परिवारवालों को सौंप दिया गया है.

Intro:कटनी । भोपाल एल एन सिटी कॉलेज के छात्र को गुरुवार दिनदहाड़े इंद्रपुरी चौराहे के पास पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात बदमाशों ने चार पहिया वाहन से अगवा कर ले जाने का मामला है सामने ।


Body:वीओ - छात्र ऋतिक डहरवाल ने बताया कि भोपाल के इंद्रपुरी चौराहे के पास अज्ञात ओमनी वैन गाड़ी आई । जिसमें बैठे अज्ञात लोग मेरे से रास्ता पूछने लगे और मेरे मुंह में कुछ सुना कर गाड़ी के अंदर कर लिए । उसके बाद मुझे होश नहीं जब मुझे होश आया तो गाड़ी के अंदर कोई भी नहीं था । तो मैंने मौका देखकर गाड़ी का कांच तोड़ा और बाहर निकल कर भाग रहा था । इसी दौरान एक राहगीर ने मुझे 100 नंबर को सूचना देने को बोला जिस पर मैंने सूचना दिया और सो नंबर गाड़ी मुझे कटनी कोतवाली थाने पहुंचाई जहां से पुलिस ने मुझे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ।


Conclusion:फाईनल - शुकरवार को कोतवाली थाना प्रभारी ने मीडिया के सवालों पर बोले की अपहरण की ऐसी कोई जानकारी नहीं है । हां सुबह 5:00 बजे एक बालक आया था । जिसका नाम रितिक डहरवाल है जो बालाघाट के रामपाली क्षेत्र का रहने वाला है । जो नशे की हालत में दिख रहा था तो जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था । और हालत ठीक है । जिससे परिवार वालों को सौंप दिया गया है । इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि जब मीडिया से अपहरण हुए छात्र वह छात्र के पिता बता रहे हैं कि भोपाल से अपहरण हुआ है । तो पुलिस इस मामले में अनभिज्ञ क्यों है।
सवाल यह उठता है कि पुलिस ने इस युवक के बयान क्यों नहीं लिए अगर लिए है तो मीडिया से क्यों बताने से कतरा रही है।

बाईट - रितिक डहरवाल (छात्र पीड़ित )
बाईट - रितिक के पिता
बाईट - विजय कुमार विश्वकर्मा कोतवाली थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.