कटनी। भोपाल में पढ़ने वाले कटनी के एक छात्र का एलएन सिटी कॉलेज के पास से अपहरण कर लिया गया था. हालांकि मौका देखकर छात्र भागकर पुलिस के पास पहुंचा और घटना की सूचना दी. जहां पुलिस ने छात्र को सुरक्षित उसके घर कटनी भेज दिया.
छात्र ऋतिक डहरवाल ने बताया कि भोपाल के इंद्रपुरी चौराहे के पास अज्ञात ओमनी वैन गाड़ी आई. जिसमें बैठे अज्ञात लोग उससे रास्ता पूछने लगे, जब वह रास्ता बताने के लिये गया तभी उसे कुछ सुंघाकर गाड़ी के अंदर कर लिया. बाद में जब वह होश में आया तो गाड़ी के अंदर कोई नहीं था. मौका देखकर वह गाड़ी का कांच तोड़ा भाग निकला. एक राहगीर की मदद से उसने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस छात्र को कटनी कोतवाली थाने लेकर आयी. जहां से छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कटनी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रितिक डहरवाल नाम का एक बालक आया था, जो बालाघाट के रामपाली क्षेत्र का रहने वाला है. वह नशे की हालत में दिख रहा था इसलिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. अब उसकी हालत ठीक है. उसे परिवारवालों को सौंप दिया गया है.