कटनी। जिले के बरही रेंज के जाजागढ़ और आसपास के इलाकों में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे जिले के जाजागढ़ गांव के आसपास करीब 40 से ज्यादा हाथियों के मूवमेंट के बाद गांव के लोगों में दहशत फैल गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दी है. इस क्षेत्र में 15 दिन से ज्यादा समय से हाथियों का मूवमेंट है. इससे डेढ़ माह पहले भी हाथियों के दल को घूमते हुए गांव वालों ने देखा था. तीन महीने से ज्यादा समय से 40 से ज्यादा जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि खितौली बफर क्षेत्र के आसपास हाथियों के मूवमेंट की जानकारी है. गांववालों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए टाइगर रिजर्व में पनपथा रेंज और कटनी वनमंडल के बरही रेंज के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं वन विभाग का मानना है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हाथियों को पीने के लिए पानी और आहार की ज्यादा जरुरत पड़ती है.