ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के फर्म पर देर रात संयुक्त टीम की दबिश, लाखों लीटर केरोसिन बरामद, एक ही नंबर की दो बसें मिली

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 12:09 PM IST

कांग्रेस नेता के पारिवारिक फर्म पर देर रात जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी (katni raid on Congress leader vijendra prakash mishra firm) की. जहां से लाखों लीटर केरोसिन मिला है, जबकि एक ही नंबर की दो बसें भी मिली हैं.

katni raid on Congress leader vijendra prakash mishra firm
कांग्रेस नेता के फर्म पर देर रात संयुक्त टीम की दबिश

कटनी। नगर निगम के प्रथम महापौर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ राजा भैया के परिवारिक फर्म पर देर रात जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी (katni raid on Congress leader vijendra prakash mishra firm) की. कार्रवाई की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. राजा भैया के परिवारिक फर्म पर रात करीब 1:00 बजे जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी शुरू की.

कांग्रेस नेता के फर्म पर देर रात संयुक्त टीम की दबिश

PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा! पन्नालाल शुक्ला की काली कमाई के सबूत खंगाल रही टीम

जांच टीम ने उनके पहरुआ स्थित केरोसिन डिपो पंप एवं बस डिपो पर छापा मारा. जहां से टीम को एक ही नंबर की दो बसें तो मिली ही है और पंप में भी बायो डीजल केरोसिन का स्टॉक से अधिक भंडारण मिला है. लगभग पांच लाख लीटर केरोसिन मिला है, जिसे टीम ने जांच में लिया है. हजारों लीटर स्टॉक से अधिक केरोसिन मिला है. एक ऐसी ही अंडरग्राउंड टैंक रोशनी ट्रकों में भरा हुआ था, एक टैंकर चौदहा फिलिंग सेंटर का बताया जा रहा है, जिसे यहां पर छिपा कर रखा गया था.

दो दिन पूर्व मेसर्स किरार ट्रेडर्स डीलर के यहां की गई कार्रवाई से ये पूरा प्रकरण जोड़ा जा रहा है. यहां पर भी केरोसिन पहुंचाया जाता था. इस कार्रवाई के दौरान कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, रामानुज टोपे एसपी, सुनील जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो थानों के टीआई सहित खाद्य विभाग की टीम व पुलिस महकमा मौजूद रहा.

कटनी। नगर निगम के प्रथम महापौर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ राजा भैया के परिवारिक फर्म पर देर रात जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी (katni raid on Congress leader vijendra prakash mishra firm) की. कार्रवाई की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. राजा भैया के परिवारिक फर्म पर रात करीब 1:00 बजे जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी शुरू की.

कांग्रेस नेता के फर्म पर देर रात संयुक्त टीम की दबिश

PWD के टाइम कीपर के घर EOW का छापा! पन्नालाल शुक्ला की काली कमाई के सबूत खंगाल रही टीम

जांच टीम ने उनके पहरुआ स्थित केरोसिन डिपो पंप एवं बस डिपो पर छापा मारा. जहां से टीम को एक ही नंबर की दो बसें तो मिली ही है और पंप में भी बायो डीजल केरोसिन का स्टॉक से अधिक भंडारण मिला है. लगभग पांच लाख लीटर केरोसिन मिला है, जिसे टीम ने जांच में लिया है. हजारों लीटर स्टॉक से अधिक केरोसिन मिला है. एक ऐसी ही अंडरग्राउंड टैंक रोशनी ट्रकों में भरा हुआ था, एक टैंकर चौदहा फिलिंग सेंटर का बताया जा रहा है, जिसे यहां पर छिपा कर रखा गया था.

दो दिन पूर्व मेसर्स किरार ट्रेडर्स डीलर के यहां की गई कार्रवाई से ये पूरा प्रकरण जोड़ा जा रहा है. यहां पर भी केरोसिन पहुंचाया जाता था. इस कार्रवाई के दौरान कलेक्टर प्रियंका मिश्रा, रामानुज टोपे एसपी, सुनील जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो थानों के टीआई सहित खाद्य विभाग की टीम व पुलिस महकमा मौजूद रहा.

Last Updated : Jan 23, 2022, 12:09 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.