कटनी। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छात्रों को रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिले से 40 छात्राएं भोपाल प्रशिक्षण के लिए भेजी जा रही है. जिसमें ढीमरखेड़ा, बड़वारा सहित अन्य विकासखंड से छात्राएं शामिल है. जिन्हें कार्य संस्थान में प्रशिक्षण देकर वहां प्लेसमेंट भी दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण 6 मार्च तक चलेगा. उसके बाद अहमदाबाद पुणे सहित अन्य महानगरों में छात्राओं को प्लेसमेंट दिया जाएगा. इन्हें 12 से 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन का भुगतान किया जाएगा.
ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारार छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है. प्रशिक्षण के पहले उन्हें दसवीं तक शिक्षित होना और किस ट्रेड में जा रही हैं यह बताया जाता है. साथ ही अभिभावकों से सहमति दी जाती है. रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और आर्थिक स्थिति अच्छी हो इसके लिए प्रेरित भी किया जाता है.
इस दौरान शबाना बेगम ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत इनका पूरा खर्च प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उठाया जाएगा. 70 छात्राओं को भेजना था, लेकिन रेलवे में रिजर्वेशन ना होने के कारण 40 बच्चों को ही भेजा जा रहा है. इसके पहले भी 240 बच्चों की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट किया जा चुका है.