कटनी। जिले के कैमोर स्थित विद्युत विभाग के 144 केवी सब स्टेशन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सब स्टेशन में एक-एक करके धमाके होने लगे. इस हादसे में 4 विद्युत कर्मचारी झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि कैमोर स्थित विद्युत सब स्टेशन में प्रतिदिन की तरह सभी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी लगभग 9:30 बजे एकाएक सब स्टेशन में तेज धमाका हो गया. धमाकों से 144KV की सीटी नष्ट हो गई. इससे गर्म तेल छिड़ककर कर्मचारियों के ऊपर गिर गया और कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 100 को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 ने झुलसे हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को स्वास्थ्य केंद्र बिजरावगढ़ लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया.