कटनी। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दो अलग-अलग रिपोर्ट में 23 नए मरीज सामने आए हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है और परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें संक्रमित मरीजों में गर्ग चौराहा के एक ही परिवार के 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं, वहीं एक हॉस्पिटल लाइन निवासी, एक माधव नगर निवासी और कैमोर का एक व्यक्ति है, एक माधव नगर 45 वर्षीय युवक, एक संजय नगर, द्वारका सिटी की एक महिला ,दो विजयराघवगढ़, एक बरही में कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 265 हो गई है.
बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय की कोविड-19 में भर्ती एक महिला की कोरोना वायरस के पहले मौत हो गई. सतना जिले के अंदर निवासी 60 वर्षीय महिला 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इलाज के लिए कटनी जिला चिकित्सालय आई थी. महिला की मौत के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली, क्योंकि इसके पहले कटनी में छह लोगों की मौत हो चुकी है.