कटनी। मध्यप्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक प्रदेश में इस बीमारी से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. कटनी जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई है.
जिले में स्वाइन फ्लू जानलेवा साबित हो रही है. वैसे खांसी, सर्दी-जुकाम से फैलने वाला स्वाइन फ्लू इन दिनों तेज गर्मी में भी अपने पैर पसार रहा है. कटनी में स्वाइन फ्लू के अब तक 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 2 मरीज की मौत हो चुकी है. दोनों ही मरीजों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों के चलते सभी स्वास्थ्य अमला एतिहायत बरत रहे हैं. अस्पताल स्टाफ द्वारा मास्क लगाकर मरीजों का देखभाल किया जा रहा है.
जिला सीएमएचओ डॉक्टर एस के निगम का कहना है कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में जिला अस्पताल में उपलब्ध है. साथ ही नगरपालिका के साथ मिलकर मच्छरों के नष्ट करने नालियों में छिड़काव किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों के घरों के आस-पास के लोगों के भी चेकअप कर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों के रिपोर्ट भी जांच के लिए भेजे गए हैं.