कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र के डीघी गांव में लगी भीषण आग से 15 एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं आग की लपटें इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने की कोशिश कर रहे ग्रामीण भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए ट्रैक्टर की मदद से खेत में बखर चलाए गए, लेकिन तब तक खेत में लगी अधिकांश फसल राख में बदल चुकी थी.
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग राजस्व विभाग को 2 घंटे पहले सूचना दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा और अगर दमकल की गाड़ियां सही समय पर पहुंच जाती तो इतना नुकसान नहीं होता. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया की डीघी गांव से कुछ दूर किसान नंदकिशोर पटेल के खेत में गेहूं की फसल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग की लपटें उठी और गेहूं की फसल को कुछ ही देर में खेत का काफी हिस्सा चपेट में आ गया जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई.