झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में महिलाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस बार झाबुआ विधानसभा में कुल 85618 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 86268 रही.
उपचुनाव में ग्रामीण अंचलों के मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईं. वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर उतनी भीड़ नहीं जुटी. जिसके चलते मतदान का प्रतिशत भी 62 फीसदी ही रहा. ग्रामीण अंचल में पुरुष और महिलाओं में मतदान को लेकर उत्सुकता भी नजर आई.
झाबुआ विधानसभा में कुल 277599 मतदाता थे. दोपहर तक मतदान में महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा रहा लेकिन 3 बजे के बाद पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी. खास बात यह रही कि इस बार पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या केवल 600 ही कम रही.