ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद ने निकाली कावड़ यात्रा, भीली भाषा में समझाया गया धर्म का महत्व - हर-हर,बम-बम के जयकारों के साथ कावड यात्रा निकाली

विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग ने निकाली कावड़ यात्रा ,संतों ने भीली भाषा में समझाया कावड़ियों को धर्म का महत्व.

विश्व हिंदू परिषद ने निकाली कावड़ यात्रा, भीली भाषा में समझाया गया धर्म का महत्व
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:42 PM IST

झाबुआ। सावन के दूसरे सोमवार से जिले में कावड़ यात्रा निकलने का दौर शुरू हो गया हैं.विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग ने भी हजारों कावडियों के हर-हर,बम-बम के जयकारों के साथ कावड यात्रा निकाली.शहर से 7 किलोमीटर दूर देवझिरी स्थित शिव मंदिर से कावड़ यात्रा झाबुआ सहित आसपास के गांवों में पहुंची.

विश्व हिंदू परिषद ने निकाली कावड़ यात्रा, भीली भाषा में समझाया गया धर्म का महत्व

देवझिरी के संकट मोचन महादेव मंदिर के सामने कुंड में बने गोमुख से मां नर्मदा की अविरल धारा से जल भरकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष कावड़िए अपने गृह ग्राम पहुंचे. गौमुख कुण्ड से भरे जल से ग्रामीणों ने अपने गाँवो में विराजित शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया.

कावड़ यात्रा के साथ झाबुआ विश्व हिंदू परिषद ने झाबुआ के बस स्टेशन पर धर्म सभा का आयोजन किया था. आयोजन मे आदिवासी समुदाय के कई संतो ने भीली भाषा में धर्म का महत्व कावड़ियों को समझाया. इस दौरान जैन संत रजत विजयजी महारासा भी मौजूद थे.

झाबुआ। सावन के दूसरे सोमवार से जिले में कावड़ यात्रा निकलने का दौर शुरू हो गया हैं.विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग ने भी हजारों कावडियों के हर-हर,बम-बम के जयकारों के साथ कावड यात्रा निकाली.शहर से 7 किलोमीटर दूर देवझिरी स्थित शिव मंदिर से कावड़ यात्रा झाबुआ सहित आसपास के गांवों में पहुंची.

विश्व हिंदू परिषद ने निकाली कावड़ यात्रा, भीली भाषा में समझाया गया धर्म का महत्व

देवझिरी के संकट मोचन महादेव मंदिर के सामने कुंड में बने गोमुख से मां नर्मदा की अविरल धारा से जल भरकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष कावड़िए अपने गृह ग्राम पहुंचे. गौमुख कुण्ड से भरे जल से ग्रामीणों ने अपने गाँवो में विराजित शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया.

कावड़ यात्रा के साथ झाबुआ विश्व हिंदू परिषद ने झाबुआ के बस स्टेशन पर धर्म सभा का आयोजन किया था. आयोजन मे आदिवासी समुदाय के कई संतो ने भीली भाषा में धर्म का महत्व कावड़ियों को समझाया. इस दौरान जैन संत रजत विजयजी महारासा भी मौजूद थे.

Intro:झाबुआ: श्रावण के दूसरे सोमवार से जिले में कावड़ यात्रा निकलने का दौर शुरू गया है । विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग ने हजारों कावडियो के हर हर बम बम के जय घोष के झाबुआ कावड यात्रा निकाली। शहर से 7 किलोमीटर दूर देवझिरी स्थित शिव मंदिर से कावड़ यात्रा झाबुआ सहित आसपास के गांवों में पहुँची ।


Body:देवझिरी के संकट मोचन महादेव मंदिर के सामने कुंड में बने गोमुख से मां नर्मदा की अविरल धारा से जल भरकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष कावड़िए अपने गृह ग्राम पहुंचे । गौमुख कुण्ड से भरे जल से ग्रामीणजनों ने अपने गाँवो में विराजित शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया ।


Conclusion:कावड़ यात्रा के साथ झाबुआ विश्व हिंदू परिषद में झाबुआ के बस स्टेशन पर धर्म सभा का आयोजन किया । इस आयोजन मे आदिवासी समुदाय के कई संतो ने भीली भाषा में धर्म का महत्व कावड़ियों को समझाया इस दौरान जैन संत रजत विजयजी महारासा भी मौजूद रहे।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.