ETV Bharat / state

झाबुआ: दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल - दुर्घटना

शनिवार देर शाम थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम जामदा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

road accident
दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:55 PM IST

झाबुआ। शनिवार देर शाम थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम जामदा में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, घायलों में एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

दुर्घटना जामदा गांव के तड़वी फलिया के पास एक मोड़ पर हुई है. ग्रामीणों के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर दो युवक जबकि दूसरी पर एक युवक एक महिला अपने 3 माह के बच्चे के साथ सवार थी. हैरानी की बात यह है, कि इस दुर्घटना में चारों बड़े लोगों को चोट आई है, जबकि नवजात बच्ची को खरोच तक नहीं आई है.

सोमवार सुबह मृतक के शव का पीएम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, थांदला पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

झाबुआ। शनिवार देर शाम थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम जामदा में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, घायलों में एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

दुर्घटना जामदा गांव के तड़वी फलिया के पास एक मोड़ पर हुई है. ग्रामीणों के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर दो युवक जबकि दूसरी पर एक युवक एक महिला अपने 3 माह के बच्चे के साथ सवार थी. हैरानी की बात यह है, कि इस दुर्घटना में चारों बड़े लोगों को चोट आई है, जबकि नवजात बच्ची को खरोच तक नहीं आई है.

सोमवार सुबह मृतक के शव का पीएम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, थांदला पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.