झाबुआ। शनिवार देर शाम थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम जामदा में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, घायलों में एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
दुर्घटना जामदा गांव के तड़वी फलिया के पास एक मोड़ पर हुई है. ग्रामीणों के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर दो युवक जबकि दूसरी पर एक युवक एक महिला अपने 3 माह के बच्चे के साथ सवार थी. हैरानी की बात यह है, कि इस दुर्घटना में चारों बड़े लोगों को चोट आई है, जबकि नवजात बच्ची को खरोच तक नहीं आई है.
सोमवार सुबह मृतक के शव का पीएम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, थांदला पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.