ETV Bharat / state

झाबुआ: सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया स्वागत

बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब झाबुआ पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े.

author img

By

Published : Feb 23, 2019, 3:48 PM IST

सैयदना साहब

झाबुआ। बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब आज सुबह 6 बजे गोल्डन टेंपल ट्रेन से मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सांसद कांतिलाल भूरिया और कलेक्टर प्रबल सिपाह इस दौरान मौजूद रहे.

डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के स्टेशन पहुंचने से पहले ही हजारों की संख्या में बोहरा समाज के लोग यहां पहुंचे. गोल्डन टेंपल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जैसे ही पहुंची, बोहरा समुदाय के लोग मौला-मौला पुकारते हुए सैयदना साहब की एक झलक पाने को बेताब हो उठे.

सैयदना साहब

ट्रेन से उतरते ही डॉ सैयदना ई-रिक्शा में सवार हुए. उन्हें बोहरा स्काउट गाइड और पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच कार तक पहुंचाया गया. सांसद कांतिलाल भूरिया और कलेक्टर प्रबल सिपाह सहित अन्य वरिष्ठ लोगों ने फूल-मालाओं से सैयदना साहब का स्वागत किया. जिसके बाद डॉ सैयदना थांदला के लिए रवाना हुए. थांदला-बदनावर स्टेट हाईवे की बजाए गुजरपाडा होते हुए उन्हें थांदला ले जाया गया.

झाबुआ। बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब आज सुबह 6 बजे गोल्डन टेंपल ट्रेन से मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सांसद कांतिलाल भूरिया और कलेक्टर प्रबल सिपाह इस दौरान मौजूद रहे.

डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के स्टेशन पहुंचने से पहले ही हजारों की संख्या में बोहरा समाज के लोग यहां पहुंचे. गोल्डन टेंपल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जैसे ही पहुंची, बोहरा समुदाय के लोग मौला-मौला पुकारते हुए सैयदना साहब की एक झलक पाने को बेताब हो उठे.

सैयदना साहब

ट्रेन से उतरते ही डॉ सैयदना ई-रिक्शा में सवार हुए. उन्हें बोहरा स्काउट गाइड और पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच कार तक पहुंचाया गया. सांसद कांतिलाल भूरिया और कलेक्टर प्रबल सिपाह सहित अन्य वरिष्ठ लोगों ने फूल-मालाओं से सैयदना साहब का स्वागत किया. जिसके बाद डॉ सैयदना थांदला के लिए रवाना हुए. थांदला-बदनावर स्टेट हाईवे की बजाए गुजरपाडा होते हुए उन्हें थांदला ले जाया गया.

Intro:झाबुआ : बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ सैयदना आज सुबह गोल्डन टेंपल से सुबह 6:00 बजे मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। अपने धर्म गुरु की अगवानी के लिए क्या बच्चे , क्या बूढ़े ओर क्या महिला सभी मध्य रात्रि से ही मेघनगर रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए।बोहरा समाज के धर्म गुरु ओर राजकीय अतिथि की अगुवाई करने सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह अपने प्रशाशनिक अमले के साथ मेघनगर पहुचे । सुबह


Body: ट्रैन आने के पहले स्टेशन पर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और सिटी पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। अपने मौला की एक झलक पाने के लिए हजारो की संख्या में बोहरा समाज के श्रद्धालु यहां पहुंचे। गोल्डन टेंपल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही पहुंची समुदाय के लोग मौला मौला पुकारने लगे और भाव विभोर हो गए। समुदाय के लोगों में मौला की एक झलक पाने के लिए होड़ मच गई।


Conclusion:ट्रेन से उतरते ही डॉ सैयदना एक ई रिक्शा में सवार हुए । ई रिक्शा को बोहरा स्काउट गाईड ओर पुलिस के सुरक्षा घेरे में , समाजजनों की भीड़ के बीच से होते हुए उनकी कार तक पहुंचा गया। इस भीड़ के चलते सांसद भूरिया ओर जिला प्रशासन सहित अन्य वरिष्ठ लोग जो डॉ सैयदना के स्वागत के लिए गुलदस्ता लिये खड़े थे, वे अपना गुलदस्ता भी डॉ सैयदना को नही दे पाए । सुबह की नमाज के चलते डॉ सैयदना को समय पर थांदला पहुचना था लिहाज़ा थांदला-बदनावर स्टेट हाइवे की बजाए गुज़रपाडा व्हाया सजेली होते हुए थांदला ले जाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.