झाबुआ। गुजरात में मजदूरी करने वाले मध्यप्रदेश के कई जिलों के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस रेलगाड़ी में पन्ना, बालाघाट, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले के 1250 मजदूर सवार थे. रेलगाड़ी से आए मजदूरों का प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वागत किया गया.
श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला प्रशासन ने 6 डॉक्टरों के साथ 4 दिन के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी से उतरे श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें इसका प्रमाण पत्र दिया गया. गुजरात के जामनगर और जूनागढ़ समेत आसपास के इलाकों में दिहाड़ी और खेती में मजदूरी करने वाले श्रमिक लॉकडाउन के कारण पिछले डेढ़ महीनों से वहां फंसे थे.
लंबे समय तक गुजरात में मजदूरी करने वाले मध्यप्रदेश के श्रमिकों की घर वापसी से इनके चेहरे खिल गए हैं और लोगों को उम्मीद है कि जल्दी वे अब अपने घर पहुंच जाएंगे. मजदूरों ने केंद्र और राज्य सरकार के काम की सराहना भी की है. गुजरात से आए श्रमिकों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश स्वास्थ विभाग ने दिए हैं. साथ ही उन सभी मजदूरों की व्यवस्था भी करवाने के निर्देश दिए हैं.