ETV Bharat / state

झाबुआ में धूमधाम से निकाली गई सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा - mp jhabua news

शहर में निकाली गई सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा जहां अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया.

शहर में धूमधाम से निकाली गई सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:14 AM IST

झाबुआ। शहर में सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया.लोगों की मान्यता है कि जहरीले जीव काटने पर सत्य वीर तेजाजी के नाम से अगर धागा बांध दिया जाये तो पीड़ित व्यक्ति को जहर नहीं चढ़ता, जिसके चलते लोगों में तेजाजी के प्रति अटूट आस्था बनी हुई है.

शहर में धूमधाम से निकाली गई सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा

बांधे गई धागे को दसवीं के दिन सत्य वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में खोला जाता है. मन्नत धारी अपनी मन्नत पूरी होने पर रंगीन छतरिया और निशान भी मंदिरों में चढ़ाते हैं, इस पर्व को लेकर निमाड और मालवा में काफी उत्साह रहता हैं.

मालवा निमाड़ में तेजा दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता हैं. जिले में सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा नौवीं और दशवीं के दिन निकाली जाती है.

झाबुआ। शहर में सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया.लोगों की मान्यता है कि जहरीले जीव काटने पर सत्य वीर तेजाजी के नाम से अगर धागा बांध दिया जाये तो पीड़ित व्यक्ति को जहर नहीं चढ़ता, जिसके चलते लोगों में तेजाजी के प्रति अटूट आस्था बनी हुई है.

शहर में धूमधाम से निकाली गई सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा

बांधे गई धागे को दसवीं के दिन सत्य वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में खोला जाता है. मन्नत धारी अपनी मन्नत पूरी होने पर रंगीन छतरिया और निशान भी मंदिरों में चढ़ाते हैं, इस पर्व को लेकर निमाड और मालवा में काफी उत्साह रहता हैं.

मालवा निमाड़ में तेजा दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता हैं. जिले में सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा नौवीं और दशवीं के दिन निकाली जाती है.

Intro:झाबुआ: मालवा निमाड़ में तेजा दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। जिले के अलग-अलग शहरों और गाँवो में सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा नवमी ओर दशमी के दिन निकाली जाती है। पेटलावद के कयडावद ,अगराल और झाबुआ के मंदिरों में जहरीले सांपों ओर बिच्छू से पीड़ित लोगो को बांधी गई तांती खोली जाती है ।


Body:शहर में निकाली गई सत्य वीर तेजाजी महाराज की शोभायात्रा के दौरान अखाड़े का प्रदर्शन किया गया । मान्यता है कि सत्य वीर तेजाजी के नाम से जहरीले जीव काटने पर उनके नाम से बांधी गई ताती( धागा) के चलते पीड़ित व्यक्ति को जहर नहीं चढ़ता, जिसके चलते लोगों में तेजाजी के प्रति अटूट आस्था बनी हुई है।


Conclusion:बांधे गई धागे को भादवी सुदी दशमी के दिन सत्य वीर तेजाजी महाराज के मंदिरों में खोला जाता है । मन्नत धारी अपनी मन्नत पूरी होने पर रंगीन छतरिया और निशान भी मंदिरों में चढ़ाते हैं इस पर्व को लेकर निमांड और मालवा में काफी उत्साह रहता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.