ETV Bharat / state

झाबुआ: करोड़ों की उत्कृष्ट सड़क खुदाई के बाद हुई जर्जर, जल्द ठीक कराने की बात कह रहे अधिकारी - resident

गर पालिका ने करोड़ों रुपए की लागत से उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कराया था. जिसके नीचे से इलेक्ट्रॉनिक पोल लगाने, पाइप लाइन डालने के लिए फुटपाथ को खोदा जा रहा है, जिससे यहां लगे पेवर्स टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. खास बात ये है कि जर्जर फुटपाथ पर चलने की बजाय लोग सड़क पर चल रहे हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 2:23 PM IST

झाबुआ। उत्कृष्ट सड़क निर्माण के बाद नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है. जिससे राहगीरों को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. मेघनगर नाके से एमपी मॉटल तक सड़क का निर्माण हुआ है, जिसकी बार-बार खुदाई की जा रही है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं.

वीडियो


दरअसल नगर पालिका ने करोड़ों रुपए की लागत से उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कराया था. जिसके नीचे से इलेक्ट्रॉनिक पोल लगाने, पाइप लाइन डालने के लिए फुटपाथ को खोदा जा रहा है, जिससे यहां लगे पेवर्स टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. खास बात ये है कि जर्जर फुटपाथ पर चलने की बजाय लोग सड़क पर चल रहे हैं.


इस मामले में अधिकारी जल्द ही सड़क को ठीक कराने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा फुटपाथ पर बने दुकानों के संचालक और रहवासी भी परेशान हैं. उनका आरोप है कि खुदाई के बाद निर्माण कंपनी का ठेकेदार और न ही नगर पालिका इस ओर ध्यान देती है, जिससे लोगों को दुकान खोलने में दिक्कत भी होती है. अब एक बार फिर शहर में अंडरग्राउंड जिओ केबल के लिए फुटपाथ की खुदाई की गई, जिससे फुटपाथ तहस-नहस हो चुका है.

झाबुआ। उत्कृष्ट सड़क निर्माण के बाद नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है. जिससे राहगीरों को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. मेघनगर नाके से एमपी मॉटल तक सड़क का निर्माण हुआ है, जिसकी बार-बार खुदाई की जा रही है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं.

वीडियो


दरअसल नगर पालिका ने करोड़ों रुपए की लागत से उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कराया था. जिसके नीचे से इलेक्ट्रॉनिक पोल लगाने, पाइप लाइन डालने के लिए फुटपाथ को खोदा जा रहा है, जिससे यहां लगे पेवर्स टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. खास बात ये है कि जर्जर फुटपाथ पर चलने की बजाय लोग सड़क पर चल रहे हैं.


इस मामले में अधिकारी जल्द ही सड़क को ठीक कराने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा फुटपाथ पर बने दुकानों के संचालक और रहवासी भी परेशान हैं. उनका आरोप है कि खुदाई के बाद निर्माण कंपनी का ठेकेदार और न ही नगर पालिका इस ओर ध्यान देती है, जिससे लोगों को दुकान खोलने में दिक्कत भी होती है. अब एक बार फिर शहर में अंडरग्राउंड जिओ केबल के लिए फुटपाथ की खुदाई की गई, जिससे फुटपाथ तहस-नहस हो चुका है.

Intro:झाबुआ :करोड़ों की लागत से उत्कृष्ट सड़क के साथ बनाया गया फुटपाथ नगर पालिका की लापरवाही के चलते बर्बाद होता जा रहा है। मेघनगर नाके से लेकर एमपी मोटल तक उत्कृष्ट सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ आम राहगीरों के चलने की बजाये बार-बार खुदाई होने से दुर्घटनाओं का सबब बनते जा रहा हैं ।


Body:फुटपाथ का निर्माण नगर पालिका ने टैक्सपैर के टेक्स से किया मगर इसका लाभ वहां की जनता को नहीं मिल पा रहा। इलेक्ट्रॉनिक पोल लगाने तो कभी पाइप लाइन डालने के नाम पर फुटपाथ खोदा जाता है जिसके चलते यहां लगे पेवर्स टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं ।उत्कृष्ट सड़क पर यातायात का दबाव भी रहता है किंतु जर्जर फुटपाथ के कारण लोग फुटपाथ पर चलने की बजाय सड़क पर जोखिम उठाकर चलने को मजबूर है।


Conclusion:फुटपाथ पर बार-बार खुदाई के कारण इसके आसपास लगी दुकानों और रहवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खुदाई के बाद ना तो निर्माण कंपनी और ना ही नगर पालिका इस और ध्यान देती है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों एक बार फिर शहर में अंडरग्राउंड जिओ केबल के लिए फुटपाथ की खुदाई की गई जिससे फुटपाथ तहस-नहस हो गया है ,मगर अधिकारी हर बार की तरह इस बार भी सब ठीक करा लेने की आश्वासन दे रहे हैं ।
बाइट स्थानीय नागरिक पियूष गादिया
बाइट स्थानीय दुकानदार नीरव
बाइट सीएमओ l.s. डोडिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.