झाबुआ। लंबे अरसे से प्रशासनिक उपेक्षा और देख-रेख के अभाव में कलेक्टर कार्यालय का बगीचा बदहाल और जर्जर हो गया था. नवागत कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश के बाद एक बार फिर से कलेक्टर कार्यालय के बगीचे के दिन फिरने लगे हैं. कलेक्टर के निर्देश के बाद इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, बगीचे में हो रहे काम के बाद यह बगीचा लगातार आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.
इस बगीचे में आकर्षक फाउंटेन,आर्टीफिशियल तालाब, हिरण , मोर , तोप, झोपड़ी, सेल्फी पॉइंट, बच्चों के फिसल पट्टी और बैठने के लिए छायादार पेड़ और बैठक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. पूरे बगीचे की साफ सफाई करने के बाद इस बगीचे में फलदार और छायादार पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे यह बगीचा फिर से अपनी पुरानी रंगत में लौटने लगा है.
जिला मुख्यालय में जिले भर से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आते हैं. लेकिन इन ग्रामीणों के पास बैठने के लिए कोई नियत जगह नहीं होती. ऐसे में इस बगीचे का कायाकल्प होने से आम ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा. जिला मुख्यालय कार्यालय के बगीचे में आकर्षक रंग-रोगन ओर वृक्षारोपण होने से या बगीचा फिर से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.