झाबुआ। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर सभी प्रमुख नदियों और नालों में उफान आ गया है. पेटलावद के आम्बापाड़ा में एक 18 साल के युवक के नाले में बह जाने की खबर के बाद भी जिला प्रशासन ऐसे स्थानों पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है. यहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल-पुलिया पार कर रहे है.
प्रदेशभर में मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट का असर जिले में दिखाई दे रहा है. दो दिन से लगातार जिले में तेज बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण शहर की उत्कृष्ट सड़कों पर कई जगह पानी भी भर गया है.
लगातार बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका है. बारिश का पानी खेतों में भर जाने के कारण पौधों में गलन लगने की संभावना बढ़ गई है. जिले में अब तक 900 MM वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि औसत बारिश का आंकड़ा 774 MM है. जिले के थांदला विकासखंड में सर्वाधिक 1100 MM से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो कि अब तक का रिकॉर्ड बन गया है.