ETV Bharat / state

MP Jhabua नए साल पर लगाए गए Congress के पोस्टर से दोनों दलों के बीच बयानबाजी बढ़ी - दोनों प्रमुख दल चुनावी मोड में

झाबुआ में कांग्रेस की ओर से चौराहों पर लगाए गए नए साल के पोस्टर को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. पोस्टर में अगले साल कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनकी सरकार हर हालत में बनने जा रही है. वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. ऐसे में दोनों दलों के बीच जल्द ही पोस्टर वार देखने को मिल सकता है.

Politics heated between BJp and congress
Congress के पोस्टर से दोनों दलों के बीच बयानबाजी बढ़ी
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:52 PM IST

Congress के पोस्टर से दोनों दलों के बीच बयानबाजी बढ़ी

झाबुआ। शहर में लगे कांग्रेस के नए साल के पोस्टर को लेकर जिले की सियासत गर्मा गई है. पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ एक जगह झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया तो दूसरी जगह युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया की तस्वीर लगी है. साथ में लिखा है नया साल, नई सरकार, छंटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार. इस पोस्टर को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. संभावना है कि इस बयानबाजी के बीच दोनों दलों के बीच पोस्टर वार शुरू हो सकता है.

दोनों प्रमुख दल चुनावी मोड में : गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बन गए थे, लेकिन सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों के बीजेपी में जाने के बाद 2020 में कमलनाथ की सरकार गिर गई और फिर बीजेपी की सरकार बनी. चूंकि 2023 चुनावी साल है. ऐसे में दोनों दल अभी से चुनावी मोड में आ गए हैं. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस बार मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों के साथ खड़ी है. हम प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.

MP Election 2023 कांग्रेस का पोस्टर वॉर, 'नया साल, नई सरकार', कमलनाथ राहुल गांधी को बता चुके हैं PM उम्मीदवार

दोनों दलों के अपने दावे : कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि हम 150 से ज्यादा सीट पर जीतेंगे. हम पिछला चुनाव भी जीते थे, लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीद लिया. जनता अब भी कांग्रेस के साथ खड़ी है. 2023 के चुनाव में हम 150 ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष, युवक कांग्रेस डॉ. विक्रांत भूरिया का कहना है कि हम हर हाल में जीतेंगे. वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि ऐसे पोस्टर से जनता में नकारात्मक बातें जाती हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस केवल ख्याली पुलाव बना रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस से जनता अब भी बहुत नाराज है.

Congress के पोस्टर से दोनों दलों के बीच बयानबाजी बढ़ी

झाबुआ। शहर में लगे कांग्रेस के नए साल के पोस्टर को लेकर जिले की सियासत गर्मा गई है. पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ एक जगह झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया तो दूसरी जगह युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया की तस्वीर लगी है. साथ में लिखा है नया साल, नई सरकार, छंटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार. इस पोस्टर को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. संभावना है कि इस बयानबाजी के बीच दोनों दलों के बीच पोस्टर वार शुरू हो सकता है.

दोनों प्रमुख दल चुनावी मोड में : गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बन गए थे, लेकिन सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों के बीजेपी में जाने के बाद 2020 में कमलनाथ की सरकार गिर गई और फिर बीजेपी की सरकार बनी. चूंकि 2023 चुनावी साल है. ऐसे में दोनों दल अभी से चुनावी मोड में आ गए हैं. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस बार मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों के साथ खड़ी है. हम प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.

MP Election 2023 कांग्रेस का पोस्टर वॉर, 'नया साल, नई सरकार', कमलनाथ राहुल गांधी को बता चुके हैं PM उम्मीदवार

दोनों दलों के अपने दावे : कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि हम 150 से ज्यादा सीट पर जीतेंगे. हम पिछला चुनाव भी जीते थे, लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीद लिया. जनता अब भी कांग्रेस के साथ खड़ी है. 2023 के चुनाव में हम 150 ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष, युवक कांग्रेस डॉ. विक्रांत भूरिया का कहना है कि हम हर हाल में जीतेंगे. वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि ऐसे पोस्टर से जनता में नकारात्मक बातें जाती हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस केवल ख्याली पुलाव बना रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस से जनता अब भी बहुत नाराज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.