झाबुआ। सोमवार को झाबुआ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने यातायात गार्डन से पुलिस कर्मचारियों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों में जागरूकता लाने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने बाइक रैली का आयोजन किया.
बाइक रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश
सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. एसपी ने पुलिस की बाइक रैली के माध्यम से आम लोगों में सड़क सुरक्षा लाने के उद्देश्य इसका आयोजन किया.
दोपहिया वाहन चालक पहने हेलमेट, कार चलाने वाले लगाएं सीट बेल्ट
जिले में हर साल सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. लिहाजा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील करेगी. वहीं चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोग के साथ ही जरूरी यातायात नियमों के पालन करने की हिदायत भी देगी. ताकि सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम किया जा सके.
होगी चालानी कार्रवाई
यातायात थाना प्रभारी विजय मुजाल्दा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को हिदायत दी जाएगी. अगर उसके बाद भी वाहन चालकों ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए लोग खुद दुर्घटनाओं में अपनी जान बचा सकते हैं. जो लोग नियम का पालन करते हैं. वे सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी कई बार अपना जीवन बचा लेते हैं. लेकिन नियमों का पालन न करने वाले लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि लोग वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें.