ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से डीजल पंप संचालित, पुलिस ने मारा छापा

बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फुलमाल चौराहे पर अवैध रूप से डीजल का संग्रह कर उसका विक्रय करने वालों के खिलाफ पुलिस सहित खाद्य विभाग ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान 5 सिंटेक्स टंकियां सहित दो मशीनें जब्त की गई.

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 3:33 PM IST

deisel seized
डीजल जब्त

झाबुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिले भर में प्रशासन द्वारा लगातार मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बैतूल- अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फुलमाल चौराहे पर अवैध रूप से डीजल का संग्रह कर उसका विक्रय करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. हालांकि देर रात हुई कार्रवाई के दौरान इस अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो गया.

पानी भरने की सिंटेक्स टंकियों में भरा था डीजल

बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फुलमाल चौराहे के पास एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस को अवैध रूप से डीजल पंप संचालित होने की शिकायत मिली थी, जिसकी पुष्टि होने पर शनिवार देर रात कार्रवाई की गई. पुलिस सहित खाद्य विभाग को यहां से पानी की पांच बड़ी टंकियां मिली, जिसमें 5000 लीटर से अधिक डीजल संग्रहित था. मौके से वाहन में डीजल भरने के लिए बाकायदा दो मशीन भी लगा कर रखी गई थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

फूलमाल चौराहे पर सज्जन सिंह नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से डीजल पंप संचालित हो रहा था. सज्जन को जैसे ही इस कार्रवाई की भनक लगी, वैसे ही वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व में ही मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इसी के चलते जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में एसडीएम एमएल मालवीय ने बताया कि अगर सरकारी जमीन पर यह अवैध कारोबार चल रहा है, तो उसे अतिक्रमण मानकर ढहाया जाएगा. अगर निजी स्थान पर अवैध रूप से डीजल भंडारण और विक्रय किया जा रहा होगा, तो भी विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

झाबुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिले भर में प्रशासन द्वारा लगातार मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बैतूल- अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फुलमाल चौराहे पर अवैध रूप से डीजल का संग्रह कर उसका विक्रय करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. हालांकि देर रात हुई कार्रवाई के दौरान इस अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो गया.

पानी भरने की सिंटेक्स टंकियों में भरा था डीजल

बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फुलमाल चौराहे के पास एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस को अवैध रूप से डीजल पंप संचालित होने की शिकायत मिली थी, जिसकी पुष्टि होने पर शनिवार देर रात कार्रवाई की गई. पुलिस सहित खाद्य विभाग को यहां से पानी की पांच बड़ी टंकियां मिली, जिसमें 5000 लीटर से अधिक डीजल संग्रहित था. मौके से वाहन में डीजल भरने के लिए बाकायदा दो मशीन भी लगा कर रखी गई थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

फूलमाल चौराहे पर सज्जन सिंह नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से डीजल पंप संचालित हो रहा था. सज्जन को जैसे ही इस कार्रवाई की भनक लगी, वैसे ही वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व में ही मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इसी के चलते जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में एसडीएम एमएल मालवीय ने बताया कि अगर सरकारी जमीन पर यह अवैध कारोबार चल रहा है, तो उसे अतिक्रमण मानकर ढहाया जाएगा. अगर निजी स्थान पर अवैध रूप से डीजल भंडारण और विक्रय किया जा रहा होगा, तो भी विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.