झाबुआ। भारी बारिश के चलते जिले में पेटलावद की पम्पावती नदी उफान पर है जिसकी वजह से पानी गांवों में पहुंचने लगा है. घुघरी और रुणीजा रोड़ पर पानी भर जाने से आवागमन भी बाधित हो रहा है.
सड़क पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाया
झाबुआ जिले में भारी बारिश के चलते घुघरी और रुणीजा रोड़ पर पानी भर गया, जिसमें एक बाइक सवार बह गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचाई.
सड़क पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा युवक
झाबुआ। भारी बारिश के चलते जिले में पेटलावद की पम्पावती नदी उफान पर है जिसकी वजह से पानी गांवों में पहुंचने लगा है. घुघरी और रुणीजा रोड़ पर पानी भर जाने से आवागमन भी बाधित हो रहा है.
Intro:झाबुआ: बंगाल की खाड़ी में बने वर्षा के दबाव का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में साफ तौर पर देखा जा रहा है । आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में इस साल सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की जा चुकी है उसके बावजूद वर्षा का दौर लगातार जारी है। बारिश के लगातार होने से बारिश का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जिसके चलते नदी ,नालों , तालाबो ओर बिना मुंडेर के कुओं पर खतरनाक स्थिति बनती जा रही है । Body:लगातार बारिश के चलते पेटलावद की पम्पावती नदी उफान पर है जिसके चलते नदी के किनारे बने मुक्तिधाम के शेड जल मग्न हो चुके हैं। घुघरी और रुणीजा रोड पर बन रपटे पर तेज बहाव के बावजूद लोग उस पर से जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं । आज सुबह बाइक चालक यहां से निकलने के दौरान तेज़ बहाव में बाइक सहित बह गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बचाने में कामयाबी हासिल की । बारिश के दौरान बामनिया - पेटलावद रोड ( दुलाखेड़ी)पर सड़क पर 2 फीट ऊपर पानी भरा है जिसके चलते यातायात बंद कर दिया गया ।Conclusion:लगातार बारिश के कारण नदियों और नालों में एक बार फिर से पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा। जिले के पेटलावद विकासखंड और थांदला विकासखंड के कई गांवों का संपर्क शहरों से कटा हुआ है। पेटलावद के थांदला रोड पर दर्जनों मकानों में पानी घुस जाने से नुकसानी का खबरें निकल कर आ रही है ।