झाबुआ। शहीद चंद्रशेखर आजाद बस स्टेशन पर एक दंपत्ति अपनी दुधमुंही नवजात बच्ची को छोड़कर गायब हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और पत्नी वहां से चली गई लेकिन पति बच्ची को लेकर खड़ा रहा. लेकिन कुछ देर बाद बीवी को मनाने का बहाना बनाकर बच्ची को वहां मौजूद एक अन्य महिला के सुपुर्द कर वहां से गायब हो गया. 4 घंटे बाद भी कोई नहीं आया तो महिला ने आसपास के लोगों को पूरा माजरा बताया और इसकी खबर पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने और बस स्टेशन पर मौजूद चालक-परिचालक संघ के सदस्यों ने बच्ची को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का जन्म समय से पहले हो गया है और बच्ची महज 6 से 10 दिनों के बीच है. साथ ही बच्ची को पीलिया के लक्षण है. बच्ची को आईसीयू में रखा गया है.
इस मामले में पुलिस बस स्टेशन पर लगे अपने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरा घटनाक्रम समझने की कोशिश कर रही है, साथ ही उन लोगों की खोजबीन की जा रही है जो इस तरह से मासूम नवजात को अनजान लोगों के सौंप कर वहां से गायब हो गए.