झाबुआ। 22 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12:45 पर पद्मश्री से सम्मानित शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा ऑनलाइन माध्यम से देश के सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे. सर्वांगीण ग्राम विकास विषय को लेकर पदम श्री महेश शर्मा लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के सांसदों और विधायकों से रूबरू होंगे. इस दौरान महेश शर्मा झाबुआ में ग्रामीण विकास को लेकर किए गए अपने कामों के अनुभव को साझा करेंगे.
लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम
लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सांसद और विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. यह कार्यक्रम 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक संसद भवन में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन 18 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया था.
ग्राम विकास को लेकर अपने अनुभव करेंगे साझा
लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पद्मश्री महेश शर्मा देश के अलग-अलग सांसदों और विधायकों के साथ अपने कामों के अनुभवों को साझा करेंगे. पदम श्री महेश शर्मा पिछले 25 सालों से झाबुआ के वनवासी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उनके कामों के परिणाम भी यहां पर देखने को मिले हैं. लिहाजा उनके अनुभव देश के सांसद और विधायकों के साथ साझा किए जा रहे हैं.
अलग-अलग मुद्दों पर होगी चर्चा
पद्मश्री महेश शर्मा ने बताया कि लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वे झाबुआ में किए गए जल संवर्धन, वन संवर्धन और समाज सशक्तिकरण के रूप में किए गए कामों को बताएंगे. झाबुआ में ग्राम विकास को लेकर एक आदर्श प्रक्रिया विकसित हुई है. जिसके सफल प्रयोग के अनुभव भी वे सांसदों ओर विधायको के साथ बाटेंगे. 4 दिन के इस कार्यक्रम के दौरान भारत के अनेक सामाजिक क्षेत्रों में पदक श्री से सम्मानित समाज सेवकों ने अपने विचार इस कार्यक्रम में व्यक्त किये.