झाबुआ। भारतीय नागरिकता की पहचान और सरकारी कामों में अनिवार्य किए गए आधार कार्ड के लिए झाबुआ जिले में ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. मेघनगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित आधार कार्ड सेंटर पर बच्चों के नए आधार कार्ड बनाने से लेकर पूर्व में बने आधार कार्ड में जन्म तारीख, जाति के संशोधन करने पर 200 रुपये प्रति आधार कार्ड चार्ज लिया जा रहा है, जबकि नियमानुसार इसकी सरकार ने फीस तय की है.
यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड अपडेट कराने या बायोमैट्रिक अपडेट कराने की अधिकतम फीस 100 रुपए रखी गई है. नये आधार कार्ड का एनरोलमेंट कराने के लिए व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना होता है. वहीं नियमानुसार बच्चों के लिए आवश्यक बायोमैट्रिक अपडेट कराने का भी कोई शुल्क नहीं लगता है. आधार कार्ड में एड्रेस या कोई डेमोग्रेफिक अपडेट करते हैं तो उसके लिए 50 रुपये की फीस तय की गई है. लेकिन मेघनगर के स्कूल में संचालित आधार कार्ड संचालक ग्रामीणों से अधिक राशि वसूल कर रहे हैं.
आधार कार्ड बनाने या संशोधन कराने की फीस के संबंध में इन आधार सेंटरों पर कोई फीस चार्ट नहीं लगा रहता. जिसके चलते ये संचालक मनमानी से ज्यादा पैसों की वसूली करते हैं. मेघनगर में शासकीय स्कूल की सरकारी बिल्डिंग और सरकारी बिजली का उपयोग करने वाले सेंटर चालक द्वारा आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने पर ज्यादा फीस वसूली की जानकारी एसडीएम को लगी तो उन्होंने आधार कार्ड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.