ETV Bharat / state

हनुमंत आश्रम के गादीपति ने वीडियो जारी कर दिया संदेश, कोरोना काल के चलते गुरु पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रम निरस्त

झाबुआ के हनुमंत आश्रम के गादीपति महंत दयारामदास जी महाराज ने एक वीडियो संदेश जारी कर क्षेत्र की जनता और मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना के चलते भीड़भाड़ वाला आयोजन नहीं हो सकता है. इसलिए हर साल गुरु पूर्णिमा पर होने वाला कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है.

guru-purnima
गुरु पूर्णिमा
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:51 PM IST

झाबुआ। जिले के सुदूर अंचल में बसा पीपल खूंटा धाम भक्ति और आस्था के लिए पूरे क्षेत्र में जाना जाता है. यहां दिवंगत महंत जमुना दास जी महाराज (लड़की वाले बाबा) ने कठोर तपस्या की थी और जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कई काम किए थे. तब से ही इस भूमि को तपोभूमि कहा जाता है और यहां सालों से गुरु पूर्णिमा का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन इस साल 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाला बड़ा आयोजन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए निरस्त कर दिया गया है.

गुरु पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- हरदा: 119 सालों में पहली बार नहीं मनाया जाएगा सात दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव

पीपल खूंटा हनुमंत आश्रम से राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं का भी खासा जुड़ाव है. यहां होने वाले सभी बड़े धार्मिक आयोजनों में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं. वहीं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बहुत बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

गादीपति ने जारी किया संदेश

5 जुलाई को होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर वर्तमान गादीपति ने एक संदेश जारी कर श्रद्धालुओं को आश्रम में न पहुंचने की अपील की है. हनुमंत आश्रम पीपल खूंटा के महंत दयारामदास जी महाराज ने एक वीडियो संदेश जारी कर क्षेत्र की जनता और मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना के चलते भीड़भाड़ वाला आयोजन नहीं हो सकता है. लिहाजा जनता की सुरक्षा के लिए यहां होने वाला गुरु पूजन और विशाल भंडारा निरस्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुपूर्णिमा और सावन में भी भक्तों को नहीं होंगे जामसांवली हनुमान जी के दर्शन

इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का महोत्सव सिर्फ आश्रम में रहने वाले श्रद्धालु और आश्रम समिति के सदस्य द्वारा ही मनाया जाएगा. मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से आयोजित किए जाएंगे लेकिन हर साल होने वाला विशाल गुरु पूर्णिमा महोत्सव जिसकी एक परंपरा बनी हुई थी वह इस साल टूट जाएगी.

झाबुआ। जिले के सुदूर अंचल में बसा पीपल खूंटा धाम भक्ति और आस्था के लिए पूरे क्षेत्र में जाना जाता है. यहां दिवंगत महंत जमुना दास जी महाराज (लड़की वाले बाबा) ने कठोर तपस्या की थी और जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कई काम किए थे. तब से ही इस भूमि को तपोभूमि कहा जाता है और यहां सालों से गुरु पूर्णिमा का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन इस साल 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाला बड़ा आयोजन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए निरस्त कर दिया गया है.

गुरु पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- हरदा: 119 सालों में पहली बार नहीं मनाया जाएगा सात दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव

पीपल खूंटा हनुमंत आश्रम से राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं का भी खासा जुड़ाव है. यहां होने वाले सभी बड़े धार्मिक आयोजनों में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं. वहीं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बहुत बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

गादीपति ने जारी किया संदेश

5 जुलाई को होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर वर्तमान गादीपति ने एक संदेश जारी कर श्रद्धालुओं को आश्रम में न पहुंचने की अपील की है. हनुमंत आश्रम पीपल खूंटा के महंत दयारामदास जी महाराज ने एक वीडियो संदेश जारी कर क्षेत्र की जनता और मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना के चलते भीड़भाड़ वाला आयोजन नहीं हो सकता है. लिहाजा जनता की सुरक्षा के लिए यहां होने वाला गुरु पूजन और विशाल भंडारा निरस्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुपूर्णिमा और सावन में भी भक्तों को नहीं होंगे जामसांवली हनुमान जी के दर्शन

इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का महोत्सव सिर्फ आश्रम में रहने वाले श्रद्धालु और आश्रम समिति के सदस्य द्वारा ही मनाया जाएगा. मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से आयोजित किए जाएंगे लेकिन हर साल होने वाला विशाल गुरु पूर्णिमा महोत्सव जिसकी एक परंपरा बनी हुई थी वह इस साल टूट जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.