झाबुआ। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के बाद हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणामों में भी आदिवासी बाहुल्य झाबुआ टॉप टेन में शामिल रहा. एक बार फिर जिले के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और जिले का नाम गौरवान्वित किया है. झाबुआ के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के छात्र नितिन तंवर ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रदेश की पर्यावरणीय सूची में नौवां स्थान हासिल किया है.
नितिन तंवर एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार का छात्र है. उसके पिता पंचायत में ग्राम सचिव हैं. नितिन ने गणित संकाय से परीक्षा दी थी और परीक्षा की तैयारी के लिए उसने कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम किया था. नितिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को देते हुए भविष्य में आईएएस अफसर बनने की ख्वाहिश जाहिर की है.
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र का प्रदेश की प्राविण्य सूची में नौवें स्थान देखकर स्कूल के शिक्षकों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई. नितिन आपका परीक्षा परिणाम जानने के बाद अपने माता पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों का आशीर्वाद लेने पहुंचा, इस दौरान शिक्षकों ने नितिन की इस उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा किया. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र,आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
68.81 फीसदी नियमित छात्र पास
हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस साल 68.81 फीसदी नियमित परीक्षार्थी, जबकि 28.70 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. 64.66 फीसदी नियमित छात्र, जबकि 73.40 फीसदी नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 71.43 फीसदी रहा है और अशासकीय विद्यालयों का 64.93 फीसदी रहा है.