ETV Bharat / state

MP Jhabua : PWD मंत्री गोपाल भार्गव के लिए बुलाई कार में ऐसा क्या देखा कि अफसरों में मच गया हड़कंप - ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न कार में

एक और जहां कर्नाटक में राशन कार्ड पर जीसस की तस्वीर होने का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं गुरुवार को झाबुआ में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का दौरा भी इसी तरह के एक मामले को लेकर सुर्खियों में आ गया. दरअसल, मंत्री के लिए जो कार बुलाई गई थी, उस पर आगे जीसस लिखा था और अंदर धर्म विशेष से जुड़े प्रतीक चिह्न थे. जब अधिकारियों की नजर पड़ी तो तत्काल इस कार को हटाते हुए दूसरी कार का इंतजाम किया गया. (Symbols of Jesus and Christianity) (Christianity Symbols in car for minister) (Officials Immediate removal car) (Arrange another car)

Christianity Symbols in car for minister
मंत्री गोपाल भार्गव के लिए बुलाई कार पर जीसस और ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:05 PM IST

झाबुआ। पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को गुरुवार दोपहर में सर्किट हाउस से पहले कलेक्टोरेट में बैठक लेने जाना था और फिर पिटोल में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में शामिल होना था. ऐसे में अधिकारियों ने उनके लिए इनोवा कार (एमपी 09 सी डब्ल्यू 2220 ) बुलाई. इस कार पर मंत्री की सारी फूलमालाएं लाद दी गईं और आगे तिरंगा भी लगा दिया. इस बीच भाजपा नेताओं के साथ ही मंत्री के स्टाफ की नजर पड़ी कि कार पर आगे जीसस लिखा है और अंदर धर्म विशेष के प्रतीक चिह्न भी हैं.

प्रशासन की सांसें फूली : कार में ये चिह्न देखकर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. तत्काल मंत्री भार्गव के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया और तिरंगा हटाकर इस वाहन पर लगाया. मंत्री भार्गव के दौरे के दौरान जिस तरह से ईसाई धर्म के प्रतीक लगे थे, वह सर्किट हाुस पर चर्चा का विषय बन गया. हालांकि कोई भी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है.

मंत्री गोपाल भार्गव के लिए बुलाई कार पर जीसस और ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न

Minister Gopal Bhargava प्रीतम लोधी पर भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, कहा - दो सौ एकड़ भूमि के मालिक खुद को पिछड़ा बताते हैं

झाबुआ में मुद्दा रहा है धर्मांतरण : झाबुआ में हमेशा से धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसे लेकर ईसाई समुदाय पर आरोप भी लगते रहे हैं. कुछ माह पूर्व झाबुआ में बनाए जा रहे कैथोलिक चर्च के निर्माण को लेकर भी हिंदू संगठन प्रदर्शन कर चुके हैं. फिलहाल चर्च का निर्माण अंतिम दौर में है और प्रशासन के द्वारा लगाए गए स्टे के बाद अब ये प्रकरण हाई कोर्ट में विचाराधीन है. (Symbols of Jesus and Christianity) (Christianity Symbols in car for minister) (Officials Immediate removal car) (Arrange another car)

झाबुआ। पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को गुरुवार दोपहर में सर्किट हाउस से पहले कलेक्टोरेट में बैठक लेने जाना था और फिर पिटोल में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में शामिल होना था. ऐसे में अधिकारियों ने उनके लिए इनोवा कार (एमपी 09 सी डब्ल्यू 2220 ) बुलाई. इस कार पर मंत्री की सारी फूलमालाएं लाद दी गईं और आगे तिरंगा भी लगा दिया. इस बीच भाजपा नेताओं के साथ ही मंत्री के स्टाफ की नजर पड़ी कि कार पर आगे जीसस लिखा है और अंदर धर्म विशेष के प्रतीक चिह्न भी हैं.

प्रशासन की सांसें फूली : कार में ये चिह्न देखकर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. तत्काल मंत्री भार्गव के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया और तिरंगा हटाकर इस वाहन पर लगाया. मंत्री भार्गव के दौरे के दौरान जिस तरह से ईसाई धर्म के प्रतीक लगे थे, वह सर्किट हाुस पर चर्चा का विषय बन गया. हालांकि कोई भी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है.

मंत्री गोपाल भार्गव के लिए बुलाई कार पर जीसस और ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न

Minister Gopal Bhargava प्रीतम लोधी पर भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, कहा - दो सौ एकड़ भूमि के मालिक खुद को पिछड़ा बताते हैं

झाबुआ में मुद्दा रहा है धर्मांतरण : झाबुआ में हमेशा से धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसे लेकर ईसाई समुदाय पर आरोप भी लगते रहे हैं. कुछ माह पूर्व झाबुआ में बनाए जा रहे कैथोलिक चर्च के निर्माण को लेकर भी हिंदू संगठन प्रदर्शन कर चुके हैं. फिलहाल चर्च का निर्माण अंतिम दौर में है और प्रशासन के द्वारा लगाए गए स्टे के बाद अब ये प्रकरण हाई कोर्ट में विचाराधीन है. (Symbols of Jesus and Christianity) (Christianity Symbols in car for minister) (Officials Immediate removal car) (Arrange another car)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.