ETV Bharat / state

MP Jhabua Nikay Results : झाबुआ जिले की चारों नगरीय निकायों के परिणाम घोषित, सभी जगह BJP की परिषद बनना तय

झाबुआ जिले की चार नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चारों में भाजपा की परिषद बनना तय हो गया है. नगर परिषद राणापुर और थांदला में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. राणापुर में जहां भाजपा ने 11 वार्ड में जीत हासिल की है तो थांदला में 8 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी विजय हुए. राणापुर के वार्ड क्रमांक 12 में बेहद चौंकाने वाला परिणाम आया. यहां से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार को मतदाताओं ने घर भेज दिया. उन्हें 242 मत मिले, जबकि भाजपा के बागी सुरेश वागुल को 263 मत प्राप्त हुए. MP Jhabua Nikay Results, Results four urban bodies, BJP council formed everywhere

MP Jhabua Nikay Results
झाबुआ जिले की चारों नगरीय निकायों के परिणाम घोषित
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:55 PM IST

झाबुआ। झाबुआ नगर पालिका में भाजपा ने 50 फीसदी वार्डों में कब्जा जमाया है. दो वार्ड में भाजपा के ही बागी जीते हैं तो वहीं कांग्रेस ने 7 वार्ड में जीत हासिल की. यहां भाजपा को परिषद बनाने के लिए एक निर्दलीय को साथ में लेना होगा, जोकि मुश्किल नहीं है. वहीं पेटलावद नगर परिषद में परिणाम बेहद रोचक आए. यहां 7 वार्ड में भाजपा तो 7 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है. कांग्रेस सिर्फ एक वार्ड में ही सिमट कर रह गई. जो निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए हैं, वे भी भाजपा के बागी हैं. ऐसे में अपनी परिषद बनाने के लिए भाजपा इन निर्दलियों को निश्चित तौर पर साध लेगी.

झाबुआ में भाजपा की वापसी : झाबुआ नगर पालिका में भाजपा की वापसी हुई है. यहां के 18 में से 9 वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 वार्ड में कब्जा जमाया. जबकि दो वार्ड में निर्दलियों को मतदाताओं का साथ मिला. ये दोनों ही प्रत्याशी भाजपा के बागी हैं. ऐसे में इनके समर्थन से भाजपा की परिषद बनना तय माना जा रहा है. वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा प्रत्याशी कविता सिंगार ने इतिहास रचते हुए सर्वाधिक 631 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी रेखा हटिला को पराजित किया. वहीं वार्ड क्रमांक दो से निर्दलीय प्रत्याशी जाकिर कुरैशी महज 9 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी करीम शेख से चुनाव हार गए.

ये रहा डाक मतपत्रों का हिसाब : चुनाव परिणाम को लेकर जितने उत्साहित प्रत्याशी थे, उतनी ही उत्सुकता लोगों में भी थी. सबसे पहले वार्ड क्रमांक 10 और 15 के नतीजे आए. जबकि वार्ड क्रमांक 13 में सर्वाधिक 5 ईवीएम होने से यहां के परिणाम सबसे अंत में घोषित किए गए. कुल 39 में से 24 डाक मत भाजपा को मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 7 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय प्रत्याशी को तीन और आप पार्टी के प्रत्याशी को एक डाक मत प्राप्त हुआ, जबकि एक डाक मतपत्र रिजेक्ट हो गया. सर्वाधिक 20 डाक मतपत्र वार्ड क्रमांक 14 में आए. इसमें से 18 मत अकेली भाजपा प्रत्याशी कविता सिंगार को मिले.

इन दो निर्दलियों पर थी सबकी निगाह : वार्ड क्रमांक दो से निर्दलीय प्रत्याशी जाकिर कुरैशी और वार्ड क्रमांक 16 से निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश डोडियार पर सबकी निगाह थी. इन दोनों के लिए चुनाव से पहले ही जीत का दावा किया जा रहा था. जब परिणाम आए तो जाकिर को नौ मत के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जाकिर को कुल 376 मत मिले, जबकि कांग्रेस के करीम को 385 मत प्राप्त हुए. वहीं अविनाश को भी 16 मतों से हार झेलनी पड़ी. अविनाश को 521 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी पर्वत मकवाना को 543 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड में 242 मत के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.

Sagar Nikay Election Results: सागर निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, गढ़ाकोटा और खुरई के सभी वार्डों पर भाजपा का कब्जा

वार्ड पांच और 6 में जनता ने भाजपा को नकारा : झाबुआ के वार्ड क्रमांक पांच और 6 में जनता ने भाजपा को नकार दिया. भाजपा ने वार्ड क्रमांक पांच से जितेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया था. इस वार्ड से घनश्याम भाटी ने भी भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया. ऐसे में घनश्याम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. इस वार्ड में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया. जब परिणाम सामने आए तो घनश्याम भाटी ने 205 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल को हरा दिया. घनश्याम को यहां 397 वोट मिले जबकि पटेल को महज 192 मत प्राप्त हुए. इसी तरह से वार्ड क्रमांक 6 में भी भाजपा प्रत्याशी दीपा अजय सोनी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अनिला बेस ने जीत हासिल की. उन्हें 434 मत प्राप्त हुए जबकि दीपा को 151मत मिले। जीत का अंतर 283 मतों का रहा. मतदाताओं ने वार्ड क्रमांक 18 से पूर्व पार्षद नरेंद्र राठोरिया ने दोबारा भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की. नरेंद्र को 661 मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भूरालाल पीठवा को 509 मत मिले. जीत का अंतर 152 मतों का रहा.

MP Jhabua Nikay Results, Results four urban bodies, BJP council formed everywhere

झाबुआ। झाबुआ नगर पालिका में भाजपा ने 50 फीसदी वार्डों में कब्जा जमाया है. दो वार्ड में भाजपा के ही बागी जीते हैं तो वहीं कांग्रेस ने 7 वार्ड में जीत हासिल की. यहां भाजपा को परिषद बनाने के लिए एक निर्दलीय को साथ में लेना होगा, जोकि मुश्किल नहीं है. वहीं पेटलावद नगर परिषद में परिणाम बेहद रोचक आए. यहां 7 वार्ड में भाजपा तो 7 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है. कांग्रेस सिर्फ एक वार्ड में ही सिमट कर रह गई. जो निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए हैं, वे भी भाजपा के बागी हैं. ऐसे में अपनी परिषद बनाने के लिए भाजपा इन निर्दलियों को निश्चित तौर पर साध लेगी.

झाबुआ में भाजपा की वापसी : झाबुआ नगर पालिका में भाजपा की वापसी हुई है. यहां के 18 में से 9 वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 वार्ड में कब्जा जमाया. जबकि दो वार्ड में निर्दलियों को मतदाताओं का साथ मिला. ये दोनों ही प्रत्याशी भाजपा के बागी हैं. ऐसे में इनके समर्थन से भाजपा की परिषद बनना तय माना जा रहा है. वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा प्रत्याशी कविता सिंगार ने इतिहास रचते हुए सर्वाधिक 631 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी रेखा हटिला को पराजित किया. वहीं वार्ड क्रमांक दो से निर्दलीय प्रत्याशी जाकिर कुरैशी महज 9 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी करीम शेख से चुनाव हार गए.

ये रहा डाक मतपत्रों का हिसाब : चुनाव परिणाम को लेकर जितने उत्साहित प्रत्याशी थे, उतनी ही उत्सुकता लोगों में भी थी. सबसे पहले वार्ड क्रमांक 10 और 15 के नतीजे आए. जबकि वार्ड क्रमांक 13 में सर्वाधिक 5 ईवीएम होने से यहां के परिणाम सबसे अंत में घोषित किए गए. कुल 39 में से 24 डाक मत भाजपा को मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 7 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय प्रत्याशी को तीन और आप पार्टी के प्रत्याशी को एक डाक मत प्राप्त हुआ, जबकि एक डाक मतपत्र रिजेक्ट हो गया. सर्वाधिक 20 डाक मतपत्र वार्ड क्रमांक 14 में आए. इसमें से 18 मत अकेली भाजपा प्रत्याशी कविता सिंगार को मिले.

इन दो निर्दलियों पर थी सबकी निगाह : वार्ड क्रमांक दो से निर्दलीय प्रत्याशी जाकिर कुरैशी और वार्ड क्रमांक 16 से निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश डोडियार पर सबकी निगाह थी. इन दोनों के लिए चुनाव से पहले ही जीत का दावा किया जा रहा था. जब परिणाम आए तो जाकिर को नौ मत के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जाकिर को कुल 376 मत मिले, जबकि कांग्रेस के करीम को 385 मत प्राप्त हुए. वहीं अविनाश को भी 16 मतों से हार झेलनी पड़ी. अविनाश को 521 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी पर्वत मकवाना को 543 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड में 242 मत के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.

Sagar Nikay Election Results: सागर निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, गढ़ाकोटा और खुरई के सभी वार्डों पर भाजपा का कब्जा

वार्ड पांच और 6 में जनता ने भाजपा को नकारा : झाबुआ के वार्ड क्रमांक पांच और 6 में जनता ने भाजपा को नकार दिया. भाजपा ने वार्ड क्रमांक पांच से जितेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया था. इस वार्ड से घनश्याम भाटी ने भी भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया. ऐसे में घनश्याम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. इस वार्ड में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया. जब परिणाम सामने आए तो घनश्याम भाटी ने 205 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल को हरा दिया. घनश्याम को यहां 397 वोट मिले जबकि पटेल को महज 192 मत प्राप्त हुए. इसी तरह से वार्ड क्रमांक 6 में भी भाजपा प्रत्याशी दीपा अजय सोनी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अनिला बेस ने जीत हासिल की. उन्हें 434 मत प्राप्त हुए जबकि दीपा को 151मत मिले। जीत का अंतर 283 मतों का रहा. मतदाताओं ने वार्ड क्रमांक 18 से पूर्व पार्षद नरेंद्र राठोरिया ने दोबारा भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की. नरेंद्र को 661 मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भूरालाल पीठवा को 509 मत मिले. जीत का अंतर 152 मतों का रहा.

MP Jhabua Nikay Results, Results four urban bodies, BJP council formed everywhere

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.