झाबुआ। कांग्रेस ने झाबुआ नगर पालिका के 18 वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इसमें वार्ड 16 से अविनाश की जगह संजय परमार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस बात से नाराज अविनाश ने अब खुद तो निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है, बल्कि वार्ड क्रमांक दो, तीन, चार, 10, 15, 17 और वार्ड क्रमांक 18 में निर्दलीय प्रत्याशियों की पैनल उतारने का भी दावा किया है. अविनाश ने कहा पूरे 18 वार्ड में कांग्रेस ने एक भी विनिंग कैंडिडेट नहीं दिया है. कांग्रेस में केवल स्वार्थ की राजनीति बची है.
भाजपा नेता पर केस दर्ज : जिले के थांदला मंडल के भाजपा अध्यक्ष संदीप उपाध्याय ( गोलू ) पर निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है, गोलू पर आरोप है कि रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष से वार्ड क्रमांक पांच के प्रत्याशी मनीष बघेल के निर्वाचन फार्म को मंडल अध्यक्ष उपाध्याय द्वारा अपने शर्ट में छुपा कर ले जाया गया एवं संबंधित कर्मचारी द्वारा पीछा करने पर भी तेजी से फॉर्म गायब कर दिया गया. Avinash contest independent, Jhabua elections, claims panels other wards