झाबुआ। मध्य प्रदेश और गुजरात में बीजेपी पार्टी का राज है. इन दोनों राज्यों में भाजपा ने एक अनोखी पहल करते हुए अंतर्राज्यीय संस्कृति दर्शन अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान का उद्देश्य एक-दूसरे राज्य की संस्कृति को करीब से जानना है. अभियान के तहत सीमावर्ती गुजरात राज्य के दाहोद जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर अमलियार और महामंत्री नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में 100 से अधिक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता 4 मार्च को झाबुआ आएंगे. यहां उनकी अगवानी झाबुआ के भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया और अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा. ये दल भगोरिया उत्सव में सहभागिता करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा.
भगोरिया पर्व में बीजेपी का संस्कृति दर्शन अभियान: गुजरात राज्य के भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं का यह दल सबसे पहले गांव बिलीडोज में स्थित शारदा विद्या मंदिर पहुंचेगा. यहां शिक्षा, संस्कृति उत्थान न्यास के ओम शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके पश्चात दल के द्वारा पद्म श्री अलंकृत हस्तशिल्प कलाकार शांति परमार और रमेश परमार का अभिनंदन किया जाएगा. इतिहासकार डॉक्टर के.के त्रिवेदी लोक पर्व भगोरिया और जिले की संस्कृति पर चर्चा करेंगे. दोपहर में दल धरमपुरी में स्थित शिवगंगा गुरुकुल पहुंचेगा, जहां पद्म श्री महेश शर्मा से सौजन्य भेंट करने के साथ उनके द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा. यहां से दल राणापुर के भगोरिया उत्सव में शामिल होने के लिए रवाना होगा.
भगोरिया पर्व से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
इस पर्व से क्यों शुरू हुआ अभियान: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश का आदिवासी अंचल झाबुआ अपने आप में समृद्ध जनजाति परंपरा को समेटे हुए हैं. लोक पर्व भगोरिया के अवसर पर नैसर्गिक रूप से वेशभूषा, लोकनृत्य और अन्य संबंध परंपराएं पूर्ण निखार पर होती है. इस संस्कृति को समीप से देखने समझने का ये सर्वश्रेष्ठ समय होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने मिलकर गुजरात राज्य के कार्यकर्ताओं के लिए अंतर्राज्यीय संस्कृति दर्शन अभियान का आयोजन किया. इसके जरिए कार्यकर्ता झाबुआ की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा की विरासत का निकट से अवलोकन कर उसे समझ सकेंगे.