झाबुआ। झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम घोषित होने के बाद युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए जैन मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद कालिका माता मंदिर में भी मत्था टेका. उनके साथ कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहे. पहले ही दिन डॉ विक्रांत भूरिया ने पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया.
चुनाव प्ररचार पर निकले विक्रांत भूरिया: विवार को जब कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई, उस वक्त डॉ विक्रांत भूरिया भोपाल में थे. सोमवार को जब वे झाबुआ पहुंच रहे थे तो उनकी अगुवानी के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता 8 किमी दूर स्थित तीर्थ स्थल देवझिरी पहुंच गए. यहां उन्होंने जैन तीर्थ पर दर्शन पूजन कर अपने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया. इसके बाद वे वाहनों के भारी भरकम काफिले के साथ झाबुआ के लिए रवाना हो गए. यहां राजगढ़ नाके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ढोल ढमाके और फूल माला के साथ उनके स्वागत के लिए तैयार खड़े थे. जैसे ही डॉ विक्रांत भूरिया पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए, वे यहां से डीआरपी लाइन और नेहरू मार्ग होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचे. माता के दरबार में शीश नवाने के बाद वे राजवाड़ा चौक होते हुए छतरी चौक पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे. जहां बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पहले ही दिन विधानसभा के सभी प्रमुख कस्बों का दौरा कर लिया: डॉ विक्रांत भूरिया ने पहले ही दिन विधानसभा के सभी प्रमुख कस्बों का दौरा कर लिया. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिले और उनका अभिवादन करते हुए साथ मांगा. डॉ विक्रांत भूरिया झाबुआ से फूलमाल, ढेबर होते हुए कलुणापुरा पहुंचे. यहां से भगोर, अंतरवेलिया, ईशगढ़ पिपलिया, रुनखेड़ा से खेड़ी होते हुए पिटोल में प्रवेश किया. पिटोल से डॉ विक्रांत कुंदनपुर के रास्ते राणापुर पहुंचे. फिर यहां से शाम में बोरी पहुंचकर अपना दौरा समाप्त किया.
हम ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे: झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा "हम झाबुआ जिले की तीनों सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. जनता कांग्रेस के साथ है और इस बार भारी बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी."