ETV Bharat / state

राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही कर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह पर कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने विवादित बयान दिया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी नेता मंदिर के नाम पर चंदा उगाही करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी के पास जाकर शराब पीते हैं.

Ram temple and Kantilal Bhuria
राम मंदिर और कांतिलाल भूरिया
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 10:37 AM IST

झाबुआ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दिग्विजय सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगने के बाद अब कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर के नाम पर दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी किनारे बैठकर शराब पीते हैं.

कांतिलाल भूरिया का बयान

दरअसल, भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने 1 महीने तक समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा करने में जुटे थे. इसी को लेकर कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना चाहते हैं. वे सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसे भेजे ना कि भाजपा कार्यकर्ताओं को दें. इससे उनके द्वारा दिए सहयोग के दुरुपयोग होने की संभावना है.

राम-राम जपना पराया माल अपना

विधायक ने कहा कि बीजेपी वालों का एक ही काम है राम-राम जपना और पराया माल अपना. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पराया माल खाकर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े. वहीं भूरिया ने अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जो सहयोग निधि एकत्र कर रहे हैं, इन कार्यकर्ताओ को छूट भैया नेता भी बताया है.

मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पिछेल साल बीजेपी वालों ने राम के नाम पर अरबो रुपए इकठ्ठा किए थे, लेकिन वह पैसे कहां गए. बीजेपी वाले कहते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. बीजेपी वालों को अरबो रुपए जो इकठ्ठा किए थे, उसका हिसाब दें. लेकिन बीजेपी उसका हिसाब नहीं दे रही है, और एक बार फिर राम के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े, भगवान के नाम पर पैसे इकठ्ठा करके शाम में नदी के पास बैठकर दारू पीते हैं.

झाबुआ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दिग्विजय सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगने के बाद अब कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर के नाम पर दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी किनारे बैठकर शराब पीते हैं.

कांतिलाल भूरिया का बयान

दरअसल, भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने 1 महीने तक समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा करने में जुटे थे. इसी को लेकर कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना चाहते हैं. वे सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसे भेजे ना कि भाजपा कार्यकर्ताओं को दें. इससे उनके द्वारा दिए सहयोग के दुरुपयोग होने की संभावना है.

राम-राम जपना पराया माल अपना

विधायक ने कहा कि बीजेपी वालों का एक ही काम है राम-राम जपना और पराया माल अपना. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पराया माल खाकर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े. वहीं भूरिया ने अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जो सहयोग निधि एकत्र कर रहे हैं, इन कार्यकर्ताओ को छूट भैया नेता भी बताया है.

मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पिछेल साल बीजेपी वालों ने राम के नाम पर अरबो रुपए इकठ्ठा किए थे, लेकिन वह पैसे कहां गए. बीजेपी वाले कहते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. बीजेपी वालों को अरबो रुपए जो इकठ्ठा किए थे, उसका हिसाब दें. लेकिन बीजेपी उसका हिसाब नहीं दे रही है, और एक बार फिर राम के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े, भगवान के नाम पर पैसे इकठ्ठा करके शाम में नदी के पास बैठकर दारू पीते हैं.

Last Updated : Feb 2, 2021, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.