ETV Bharat / state

झाबुआ SDM के ट्रांसफर पर गरमाई सियासत, विधायक ने सांसद पर लगाया ये आरोप - mp guman singh damor

पेटलावद SDM डॉ. अभय सिंह खराड़ी के ट्रांसफर को लेकर विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर पर निशाना साधा है.

MLA Kantilal Bhuria
विधायक कांतिलाल भूरिया
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:26 AM IST

झाबुआ। झाबुआ के बाद अब पेटलावद अनुभाग से हटाए गए SDM डॉ. अभय सिंह खराड़ी को लेकर विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर पर निशाना साधा है. विधायक भूरिया ने कहा कि दो नंबर का काम करने वाले बीजेपी सांसद के मन का काम नहीं करने पर पेटलावद SDM को झाबुआ कार्यालय अटैच कराया गया है. बीजेपी वाले ईमानदार और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की कद्र नहीं करते और उन्हें सत्ता का रौब दिखाकर हटा दिया जाता है.

विधायक कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद झाबुआ में पदस्थ SDM अभय सिंह खराड़ी की कार्यप्रणाली को लेकर निजी चिकित्सक संघ, अभिभाषक संघ और व्यापारी वर्ग की शिकायतों के बाद कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने 18 जून को उन्हें झाबुआ अनुभाग से हटाकर पेटलावद स्थानांतरित कर दिया था. पेटलावद में दो सप्ताह गुजारने के बाद ही SDM खराड़ी का वहां भी लोगों से विवाद होने लगा. हाल ही में SDM ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्ववान पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने 13 जुलाई को SDM खराड़ी को पेटलावद सब डिवीजन से हटाकर जिला कार्यालय अटैच कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ने वल्लभ भवन को बना रखा था दलाली का अड्डा: सीएम शिवराज

SDM को जिला कार्यालय में अटैच करने के मामले में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी के रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. भूरिया का कहना है कि डामोर अपने निजी स्वार्थ के लिए झाबुआ SDM को उनके गृह क्षेत्र पेटलावद ले गए थे, लेकिन SDM ने उनके मन मुताबिक नियम विरुद्ध काम करने से मना कर दिया, जिसके चलते झाबुआ SDM को लूप लाइन में डाल दिया गया. इस दौरान विधायक भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर दो नंबर का काम करने का आरोप भी लगाया.

झाबुआ। झाबुआ के बाद अब पेटलावद अनुभाग से हटाए गए SDM डॉ. अभय सिंह खराड़ी को लेकर विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर पर निशाना साधा है. विधायक भूरिया ने कहा कि दो नंबर का काम करने वाले बीजेपी सांसद के मन का काम नहीं करने पर पेटलावद SDM को झाबुआ कार्यालय अटैच कराया गया है. बीजेपी वाले ईमानदार और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की कद्र नहीं करते और उन्हें सत्ता का रौब दिखाकर हटा दिया जाता है.

विधायक कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद झाबुआ में पदस्थ SDM अभय सिंह खराड़ी की कार्यप्रणाली को लेकर निजी चिकित्सक संघ, अभिभाषक संघ और व्यापारी वर्ग की शिकायतों के बाद कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने 18 जून को उन्हें झाबुआ अनुभाग से हटाकर पेटलावद स्थानांतरित कर दिया था. पेटलावद में दो सप्ताह गुजारने के बाद ही SDM खराड़ी का वहां भी लोगों से विवाद होने लगा. हाल ही में SDM ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्ववान पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने 13 जुलाई को SDM खराड़ी को पेटलावद सब डिवीजन से हटाकर जिला कार्यालय अटैच कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ने वल्लभ भवन को बना रखा था दलाली का अड्डा: सीएम शिवराज

SDM को जिला कार्यालय में अटैच करने के मामले में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी के रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. भूरिया का कहना है कि डामोर अपने निजी स्वार्थ के लिए झाबुआ SDM को उनके गृह क्षेत्र पेटलावद ले गए थे, लेकिन SDM ने उनके मन मुताबिक नियम विरुद्ध काम करने से मना कर दिया, जिसके चलते झाबुआ SDM को लूप लाइन में डाल दिया गया. इस दौरान विधायक भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर दो नंबर का काम करने का आरोप भी लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.