झाबुआ। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने पुलिस डॉग के तबादले पर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर विवाविद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि डॉग स्कॉड के ट्रांसफर पर सवाल उठाने वालों की सोच भी कुत्तों जैसी हो गई है.
सज्जन सिंह वर्मा झाबुआ-अलिराजपुर जिले की पीडब्लयूडी अधिकारियों की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे डॉग स्क्वॉयड के तबादलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए ये विवादित बयान दिया. इसके आलावा सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए गृह मंत्री बाला बच्चन का नाम आगे बढ़ाया है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बाला बच्चन सही उम्मीदवार हैं क्योंकि आदिवासी वर्ग से कांग्रेस के 30 विधायक हैं. जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सबसे ज्यादा अहम साबित हुए हैं. इसलिए बाला बच्चन को गृह मंत्री पद के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी सौंपी जाए.
इस दौरान वर्मा ने झाबुआ-अलिराजपुर जिले के पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. कांग्रेस के वचन पत्र में जो भी वादे किए गये हैं. वे सभी पूरे किए जाएंगे.