ETV Bharat / state

12 साल से फरार रापी गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - आरोपी अकरम सिंह

झाबुआ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने रापी गैंग के मुख्य इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी जिसे आज पकड़ लिया गया है.

main accused of Rapi gang arrested
रापी गैंग का मुख्य इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2020, 4:53 PM IST

झाबुआ। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सड़कों पर पत्थरों की रापी लगा कर वाहनों से लूट करने वाले, रापी गैंग के नाहर सिंह, मुकेश दिवान सहित बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं इस गैंग का मुख्य आरोपी अकरम पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसकी तलाश पुलिस 12 सालों से कर रही थी, अकरम के ऊपर प्रदेश और प्रदेश के बाहर 33 मामले दर्ज थे. जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.

33 cases registered against Akram and outside the state
आरोपी के ऊपर प्रदेश और प्रदेश के बाहर 33 मामलें दर्ज

झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि हाईवे और जिले के मुख्य मार्गों पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनों से लूट, डकैती कर आतंक फैलाने वाले करीब 12 सालों से फरार अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पिछले एक वर्ष में घटी घटनाओं जिसमें झाबुआ समेत धार, इंदौर, राजस्थान में हुई लूट का खुलासा करने में सफलता मिली है.

पकड़े गए मुख्य आरोपी अकरम सिंह पर झाबुआ और धार जिले के अलग-अलग थानों में करीब 80 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस रकम से अपराधी के अपराधों का अंदाजा लगाया जा सकता है, अपराधी अकरम ने न सिर्फ झाबुआ, धार और इंदौर बल्की राजस्थान के चितौड़गढ़, कोटा क्षेत्र में भी अपना आतंक मचा के रखा था. पुलिस ने रापी गैंग के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है, क्योंकि पुलिस सरगर्मी से इसकी तलाश कर रही थी.

झाबुआ। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सड़कों पर पत्थरों की रापी लगा कर वाहनों से लूट करने वाले, रापी गैंग के नाहर सिंह, मुकेश दिवान सहित बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं इस गैंग का मुख्य आरोपी अकरम पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसकी तलाश पुलिस 12 सालों से कर रही थी, अकरम के ऊपर प्रदेश और प्रदेश के बाहर 33 मामले दर्ज थे. जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.

33 cases registered against Akram and outside the state
आरोपी के ऊपर प्रदेश और प्रदेश के बाहर 33 मामलें दर्ज

झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि हाईवे और जिले के मुख्य मार्गों पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनों से लूट, डकैती कर आतंक फैलाने वाले करीब 12 सालों से फरार अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पिछले एक वर्ष में घटी घटनाओं जिसमें झाबुआ समेत धार, इंदौर, राजस्थान में हुई लूट का खुलासा करने में सफलता मिली है.

पकड़े गए मुख्य आरोपी अकरम सिंह पर झाबुआ और धार जिले के अलग-अलग थानों में करीब 80 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस रकम से अपराधी के अपराधों का अंदाजा लगाया जा सकता है, अपराधी अकरम ने न सिर्फ झाबुआ, धार और इंदौर बल्की राजस्थान के चितौड़गढ़, कोटा क्षेत्र में भी अपना आतंक मचा के रखा था. पुलिस ने रापी गैंग के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है, क्योंकि पुलिस सरगर्मी से इसकी तलाश कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.