झाबुआ। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के संबंध में रतलाम से लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर कहा कि, 'मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. लिहाजा इस विधानसभा उपचुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी.
कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को ठहराया गलत
इस दौरान गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, 'उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी गलत थी.' उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए गए अभद्र बयान का हवाला देते गए कहा कि, 'कांग्रेस धर्म, जाति और भेदभाव की राजनीति करती है, जबकि बीजेपी नेता प्रदेश के विकास की बात करते है.'
पढ़े: बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आठ महीने की सरकार में हो रहे विवाद पांच साल कैसे चलेगी
बीजेपी विजय पताका लहराएगी
लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि 'उपचुनाव प्रचार के दौरान कई सीटों पर उनके द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे यह साफ तौर पर कहा था कि इस समय देश में भारतीय जनता पार्टी की लहर बरकरार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कामों की बदौलत ही पार्टी सभी सीटों पर विजय पताका लहरायेगी.'
बहरहाल, प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म हो गई है. इस पूरी मतदान प्रक्रिया में कुल 63,67,751 मतदाताओं को भाग लेना था, जिसमें से कुल 66.23 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया.