झाबुआ। जिले के अंतर्गत आने वाली 15 देसी और 18 विदेशी शराब दुकानों पर दोपहर बाद शराब की बिक्री शुरू हो गई. 4 मई को वाणिज्य विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर आबकारी आयुक्त को प्रदेश के ग्रीन जोन में सभी शराब ओर भांग दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद 5 मई को शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली थी.
लाइसेंस फीस में राहत के साथ शराब दुकानों को खोलने के लिए दिए गए समय में बढ़ोतरी और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्देश में ढील करने की मांग शराब ठेकेदार कर रहे थे. 5 मई को भोपाल में आबकारी अधिकारी और शराब ठेकेदारों के बीच हुई बातचीत के चलते 6 मई को दोपहर बाद जिले की सभी शराब दुकानों को खोल दिया गया.
झाबुआ में दोपहर 2 बजे के बाद जैसे ही शराब दुकानों पर काउंटर शुरू हुआ वैसे ही लोग शराब दुकानों पर खरीदी के लिए पहुंचने लगे. शराब ठेकेदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शराब दुकान के आगे गोल घेरे बनाएं. जिसमें खड़े रहकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए शराब काउंटर पर पहुंच रहे थे. साथ ही अपनी मनपसंद की शराब खरीद रहे हैं. हालांकि दुकान खुलने के साथ ही शराब प्रेमियों को झटका भी लगा है क्योंकि शराब के भाव में बढ़ोतरी हुई है.